आरा | आकाश कुमार | भोजपुर जिले में गरम पानी से जलाकर हत्या कर फेंका गया एक अधेड़ व्यक्ति शव बरामद हुआ है। शव चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी के किनारे से सोमवार की सुबह बरामद किया गया है। शव के मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही चौरी थाना इंचार्ज कुमार रजनीकांत अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में बड़े थे। मृतक के परिवार में पत्नी कुंती देवी व तीन पुत्र अनिल कुमार,सुनील कुमार एवं कन्हैया कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी कुंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।