आरा | शहर मुख्यालय स्थित सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज मौलाबाग के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक संघ, गोपगुट के द्वारा किया गया। आयोजित सम्मान समारोह का विधिवत उद्घाटन एस.बी. कॉलेज मौलाबाग आरा के प्राचार्य डॉ० नवीन कुमार सिंह एवं बतौर समारोह के मुख्य अतिथि अंगियांव विधानसभा से विधायक मनोज मंज़िल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय एड़ौरा, सह जिला कोषाध्यक्ष बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) मनोज कुमार किरण ने किया। शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक, राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि प्रियदर्शी जी ने शिक्षा-शिक्षण, साहित्य के साथ-साथ एक कुशल नेतृत्वकर्ता की बखूबी भूमिका निभाते हुए अनवरत सेवा देते रहे हैं जो वास्तव में इस सम्मान के हकदार भी हैं। जिला सचिव, गोपगुट भोजपुर, धर्म कुमार राम ने प्रियदर्शी जी की सांगठनिक क्षेत्र में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, भोजपुर के संस्थापक सदस्यों में से हैं जिन्होंने प्रखंड से लेकर राज्य तक शिक्षकों में उत्तरोत्तर सेवा भावना विकसित करने के लिए मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने का भी सकारात्मक प्रयास और पहल करते दिखाई देते रहे हैं।



सम्मान समारोह में अपने अनुभवों को साझा करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ ने कहा कि शिक्षक बच्चों का भविष्य निर्माता होता है। समाज की जितनी अपेक्षाएं शिक्षकों से होती है, उतनी अपेक्षाएं अन्य सेवा कर्मियों से नहीं होती है क्योंकि शिक्षक समाज का आईना होता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा सौभाग्य है कि एक ईमानदार और सशक्त संगठन, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के साथ जुड़े रहकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण कराने में संघर्षरत रहा और भविष्य में भी संघर्षरत रहूंगा।