देश में आए दिन नाबालिग, युवती और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन असम के धेमाजी जिले में 51 वर्षीय एक शख्स हवस की भूख के आगे नाबालिग के शव से ही दुष्कर्म करने पर उतारू हो गया। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था मामले के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।



असम के धीमाजी जिले में 51 वर्षीय एक व्यक्ति को 14 वर्षीय नाबालिग लडकी के शव को कब्र से निकालकर उसके साथ दुराचार की कोशिश के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लड़की की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे दफना दिया था. 18 मई के गांव वालों ने आरोपी अकान साइक्या को ऐसा करते हुए पकड़ा था. धीमाजी के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) धनंजय घनावत ने कहा, “लड़की की मौत 17 मई को संदेहास्पद परिस्थिति में हुई और उसके बाद उसी रात को उसके परिवार वालों ने शव को दफना दिया था, जो गांव के करीब ही था. कुछ गांववाले भी उस वक्त वहां मौजूद थे.”



18 मई की दोपहर बाद कुछ मछुआरों ने देखा कि आरोपी शव के साथ बलात्कार की कोशिश कर रहा है. आरोपी शख्स ने शव को मिट्टी खोदकर कब्र से निकाल लिया था. उसे पकड़कर पु’लिस को सौंप दिया गया. घनावत ने कहा, “आरोपी मानसिक तौर पर विक्षिप्त तो नहीं है लेकिन मनोरोगी है. उसका आप’राधिक रिकॉर्ड भी है.” आरोपी शख्स ने दो बार शादी की थी और साल 2018 में उसकी एक पत्नी ने उसके ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उसे सजा हुई थी और वह धीमाजी जेल में सजा काट रहा था.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद कि कोविड-19 महामारी के चलते जेल में कैदियों को कम किया जाए, मार्च के आखिर में उसे छोड़ा गया था. पुलिस ने इस लड़की के शव को दोबारा कब्र से निकाला जिसे लोगों ने फिर से दफना दिया था. उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि आरोपी शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.