Wednesday, September 20, 2023

बुलडोजर की दीवानी हुए महिलाएं.. करने लगी ये काम…| बुलडोजर का बढ़ा किराया |

Must Read

बलभद्र जयंती के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क, 21 सितंबर होगा कार्यक्रम

आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण...

आयुष्मान भारत योजना’ के तहत आयुष्मान कार्ड की महत्व – प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र

आरा। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा स्थानीय आरा परिसदन सभागार मे प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र,बड़हरा विधायक...

दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर, आरा में 21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय रोजगार मेला...
News9 आर्यावर्त
News9 Aryavart is an emerging news portal of India that has achieved credibility in a very short time. The News9 Aryavart is an Independent, most credible, authentic and trusted news portal covering the latest trends from India and around the world.

योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से उत्तर प्रदेश मे लौट रही है। चुनाव प्रचार के दौरान कई चीजें चर्चा में रहीं लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो बुल्डोजर था। इसे बाबा का बुल्डोजर नाम दिया गया था। खुद योगी की सभाओं में इसको भगवा झंडा लगाकर बाहर खड़ा किया जाता था। चुनाव तो बीत गए और भाजपा की सरकार फिर से सत्ता में आ गई। इसी के साथ बुल्डोजर की दीवानगी कम नहीं हुई बल्कि और बढ़ गई है। क्या महिलाएं, क्या बच्चे और क्या आम लोग, सभी बुल्डोजर के दीवाने हो चले हैं। आलम ये है कि बुल्डोजर का किराया दो से तीन गुना तक बढ़ गया है।

योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान बुल्डोजर को मुद्दा बनाया था। कभी इंटरव्यू तो कभी भाषणों में वो बुल्डोजर का जिक्र करते थे। वो कहते थे कि हमारी सरकार ने माफिया का अवैध कब्जा हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया। वहीं उनका कहना था कि बुल्डोजर से उन्होंने रोड बनाने जैसे विकास कार्य भी करवाए और अवैध काम करने वालों को सबक भी सिखाया। विपक्षी दलों को जवाब देते हुए योगी ने बुल्डोजर को अहम मुद्दा बना लिया था। वहीं उन्होंने साफ कह दिया था कि उनकी अगली सरकार बनने पर भी बुल्डोजर चलना जारी रहेगा। इसी के बाद से भाजपा समर्थकों ने बाबा का बुल्डोजर नाम दे दिया था। अब चुनाव जीतते ही इसका क्रेज और दीवानगी ज्यादा बढ़ गए हैं।

बाबा का बुल्डोजर का क्रेज अब भाजपा तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब इसकी दीवानगी आम आदमी तक पहुंच गई है। खासकर महिलाओं में भी इसका क्रेज दिखने लगा है। महिलाएं बुल्डोजर के टैटू को अपने हाथों में गुदवाती नजर आ रही हैं। वो बेहद खुशी से इसकी डिजाइन अपने हाथों में बनवा रही हैं। वहीं महिलाओं की तरह ही बच्चों का भी क्रेज बाबा का बुल्डोजर पर बढ़ता दिख रहा है। इसका सबूत दे रहे हैं खिलौने की दुकान वाले जिनकी दुकानों पर अलग-अलग तरह के बुल्डोजर वाले खिलौने आ गए हैं। दुकानदार बताते हैं कि बच्चे दुकान पर आते हैं और उनकी नजर प्लास्टिक के बुल्डोजर पर पड़ती है तो वो मम्मी-पापा से ‘बाबा का बुल्डोजर’ कहकर लेने की जिद करते हैं।

योगी सरकार की जीत के बाद शोभायात्रा हो या जुलूस, बुल्डोजर जरूर बुलवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं आम लोग भी अगर कोई आयोजन कर रहे हैं तो वे भी बुल्डोजर का इंतजाम कर रहे हैं। इसी वजह से बुल्डोजर का किराया दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। इसके बाद भी लोग इसको मंगवाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। बुल्डोजर मालिकों का कहना है कि जहां पहले इसका किराया 4 से 5 हजार रुपये प्रतिघंटे हुआ करता था, अब 10 से 12 हजार रुपये प्रतिघंटे तक पहुंच गया है। इसके बाद भी लोग आयोजन स्थल पर बुल्डोजर को खड़ा रखने के लिए बुक कर रहे हैं। इसकी डिमांड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है बल्कि बढ़ती ही जा रही है। उपहार में भी बुल्डोजर वाले खिलौनों का चलन हो गया है।

Latest News

बलभद्र जयंती के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क, 21 सितंबर होगा कार्यक्रम

आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण...

आयुष्मान भारत योजना’ के तहत आयुष्मान कार्ड की महत्व – प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र

आरा। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा स्थानीय आरा परिसदन सभागार मे प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र,बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद मीना...

दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर, आरा में 21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा...

हेलमेट जागरूकता अभियान भोजपुर यातायात पुलिस के द्वारा तीज के उपलक्ष्य पर अपने पत्ति को हेलमेट पहनायें और अपने पत्ति की लम्बी उम्र पायें

आरा में तीज त्यौहार पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अनोखा अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा से...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

आरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर द्वारा जिला अध्यक्ष विभु जैन के अध्यक्षता में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के...

More Articles Like This

Translate »