रूपेश कुमार । Covid 19 को लेकर फिल्मों व टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां किसी न किसी रूप में सभी अपनी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ऐसे में भोजपुरी प्लेबैक सिंगर सह अभिनेत्री वर्षा तिवारी एक नए अंदाज में लोगों को जागरूक करते देखी गई. दरसल रोहतास के डालमियानगर में भोजपुरी की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर सह अभिनेत्री वर्षा तिवारी घर से निकल कर मोहल्लों और गलियों में घूम-घूम कर फेस मास्क व सैनेटाईजर बांट रही है. वही सड़क पर जा रहे लोगों को अपने गीतों के माध्यम से जागरूक भी कर रही है वर्षा के इस अंदाज के सभी कायल हो रहें है.
बहरहाल वर्षा तिवारी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आप भी सुनिए किस अंदाज में वर्षा कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक कर रही हैं.