बिहार में आपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है आये दिन आपराधी किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते है। इसी कड़ी में आज आपराधियों ने भभुआ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव प्रकाश राय को मिली जान से मारने कि धमकी अधिवक्ता के चेम्बर में घुस कर भू माफिया ने दिया धमकी ,अधिवक्ता ने भभुआ थाने में आवेदन दिया है।
बताया जाता है कि भू माफिया नेपाली सिंह का जिस जमीन पर केस चल रहा है वह मौकिल का अधिवक्ता केस लड रहे है जिसको लेकर माफिया का चहता था कि आप उसका केस न लडे जिसको लेकर अधिवक्ता को गाली गलौज के साथ जान से मारने कि धमकी दि । इस घटना के बाद कैमूर अधिवक्ता संघ ने गम्भीरता से मामले को लिया है और उच्चस्त्तरीय जाँच का मांग किया,पिडीत अधिवक्ता कैमूर डी.एम,एस.पी ,जिला जज,अधिवक्ता संघ को आवेदन देकर कार्रवाई कि मांग किया है ।वहि कैमूर एस.पी मामले को भूमी विवाद बता रहे है,कि मामले कि जाँच कराई जाएगी जो भी दोषी होंगे कार्रवाई कि जाएगी