क्राइम डेस्क | पटना | खगौल थाने के जमालुद्दीनचक गांव में सोमवार की रात करीब सवा नौ बजे की है। घर में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने दानापुर रेल मंडल के लोको पायलट (पैसेंजर) सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्येंद्र महतो (55 वर्ष) के सीने और सिर में तीन गोलियां मारीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।



अपराधियों की गोली लगने से लोको पायलट के बेटे अभिजीत कुमार (16 वर्ष) को गंभीर हालत में सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे भूमि विवाद को कारण बताया जा रहा है।