भोजपुर । बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम को लेकर जिला मुख्यालय सहित जिले के सातो विधानसभा क्षेत्र मे मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक गहमा-गहमी बनी रही। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीवी, मोबाइल व रेडियो से चिपके रहे।आखिरकार देर शाम को इन्तजार खत्म हुआ। और इसके बाद एक एक परिणाम आने शुरू हुए। जिले के आरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह (Amrendra Pratap singh) ने अपने प्रतिद्वंदी क्यामुद्दीन अंसारी (Qyamuddin Ansari) को हराकर पुनः एकबार जनता का भरोसा को जीता।
वही बडहरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह (Raghvendra Pratap singh) ने राजद प्रत्याशी सरोज यादव को मात दिया। तो सन्देश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद नेत्री किरण देवी लोजपा प्रत्याशी श्वेता सिंह और भसुर विजेन्द्र यादव को हराकर सीट पर दबदबा बना लिया। वहीं जगदीशपुर से राम विशुन सिंह लोहिया ने पुनः एकबार सीट पर कब्जा जमाते हुए अपने बिरोधी सुषुमलता को परास्त किया। इस बीच शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता राहुल तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी को हराकर जनता का विश्वास को दुबारा जीत लिया। वहीं अगिआँव विधान सभा से महागठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को भारी मतों से हराकर अपनी कामयाबी हासिल की तो तरारी से महागठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने दुसरी बार भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पाण्डेय को रण मे पछाडा।