भोजपुर । जिले से बड़ी खबर है जहां मौसेरे भाई ने ही अपनी 7 साल की मासूम बहन कि ब्लेड से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना बिहियां थाना इलाके की है। मासूम बच्ची का शव गांव के पास एक बागीचे में क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मासूम के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है । मासूम गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही लापता बताई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक वो मासूम शाम तक घर वापस नही लौटी तो उंसके घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। मासूम की मौसी के मुताबिक खोजबीन के दौरान उसे आरोपी पर शक हुआ जिसे ढूंढने वो उसके घर पहुंची।
आरोपी मौसेरे भाई ने मृतका की मौसी से मासूम को देखने की बात कहते हुए खुद भी उसे ढूंढने निकल पड़ा और घटनास्थल पहुंच शव दिखाते हुए हत्या की जानकारी होने से इंकार कर दिया। मृतका की मौसी को शक हुआ तो उसने आरोपी को पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर पहिंचे ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई करनी शुरू कर दी। मासूम की मां के मुताबिक पिटाई होते ही आरोपी ने उसकी हत्या की बात कबूलते हुए चॉकलेट खिलाने के नाम पर बरगला कर बागीचे में ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म की भी बात कबूल ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहियां थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक ब्लेड और एक चाकू भी बरामद कर लिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही मृतका के घर मे कोहराम मचा है।