रोहतास | रवि प्रकाश | बिक्रमगंज नगर परिषद के जैविक उर्वरक खाद प्लांट का सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूप ने निरीक्षण किया। जिसको लेकर उन्होंने प्लांट में बनाए गये स्टोर पीठ में रखे गये सूखा व गीला कचरा की जैविक खाद निर्माण तहत उसकी प्रक्रिया पर जांच की।



प्रेम स्वरूप ने बताया कि एनजीओ आउट सोर्सिंग के तत्वावधान में बनाये जा रहे जैविक उर्वरक खाद की पहली प्रक्रिया लगभग 25 दिनों में पूरी कर ली गयी है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए नगर परिषद द्वारा शहर के सभी 27 वार्डो सहित शहर में लगे गीले व सूखे कचरे को नगर परिषद कर्मी द्वारा इकट्ठा कर उसके बनाये गए प्लांट पीठ में लगभग 25 दिनों तक छोड़ दिया जाता है।
जिसके बाद सूखे हुए कचड़े को उसकी गुणवत्ता जांच हेतु उसे मुजफ्फरपुर खाद अनुसंधान केंद्र भेजा जाता है। फिर बाद में उसे सभी किसानों के बीच सबसे किफायती मूल्य पर विक्रय किया जायेगा।



दूसरी तरफ जैविक खाद की गुणवत्ता बेहतर होने से बाजार में बिक रहे आम खादों के अपेक्षा इसकी उपयोगिता सर्वोत्तम रहेगी। जिससे हर प्रकार की फसलों की उत्पादन में चार गुना बढ़ोतरी होगी। इस निरीक्षण मौके पर सिटी मनेजर आफताब आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।