जगदीशपुर (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख) । प्रखंड के ग्राम पंचायत दावा में बायोगैस पशु सेड एवं तरल पदार्थ का कार्य तेजी से चल रहा है । इस कार्य को देखने के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन दावा में आकर निरीक्षण किए एवं वन रहे बायोगैस पशु सेड से आमजन को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। ग्राम पंचायत में कुल 50 पशु सेड एवं बायोगैस का निर्माण कराया जा रहा है ताकि आने वाले दिन में लोग रोशनी एवं खाना बनाने के लिए कोई परेशानी ना हो। गैस का किल्लत काफी हो जाती है वैसे स्थिति में आत्मनिर्भर बनना अति आवश्यक है। इसको देखते हुए दावा पंचायत के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा ने ग्रामीणों को एवं जीविका दीदी को समक्षाया और इससे होने वाली लाभ के बारे में चर्चा करने के बाद ग्रामीण में एक परिवर्तन आया हैं एवं जो लक्ष्य निर्धारित है उसको 15 मार्च तक पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है।



इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ईंधन गैस से लोगों दो टाइम का खाना आराम से बनेगा गैस तैयार के बाद जो गोबर गैस के टंकी से निकलेगा उससे खाद बनाया जाएगा। इस योजना को देखकर राजीव रौशन, अपर सचिव जल जीवन हरियाली बिहार सरकार काफी खुश थे एवं लाभार्थियों से इससे होने वाले लाभ के बारे में बताएं हरिनारायण पासवान-विकास आयुक्त भोजपुर, सीमा कुमारी-अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, शशिभूषण पांडे यूनिसेफ बिहार सरकार, राम कुमार पोद्दार जिला समन्वयक, सुनिल कुमार डीआरडीए निर्देशक भोजपुर, प्रवीन कुमार डीपीएम भोजपुर,मनोज कुमार एसबीएम भोजपुर। मनजी चौधरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर, खालिद अख्तर पिओ जगदीशपुर, लाभूक में सुरजीत सिंह, अरूण कुमार,मनसमणी पाठक, प्रेम सागर मिश्रा एवं रंगलाल मुसहर बना रहे हैं। सहयोग करने वालो में मदन कुमार पीआरएस, विद्या जी जुनीयर इंजिनियर मनरेगा, सुशील कुमार भीपीएम जीविका जगदीशपुर उपस्थित थे।