चंदौली जिले के पंडित दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय के लापता होने का एक पोस्टर दीवारों पर लगाया गया है । जिस पर लिखा हुआ है लापता सांसद चंदौली ।
बताया जा रहा है कि इस पर यह भी लिखा है कि जानकारी देने वाले को 51 सौ का पुरस्कार दिया जायेगा। यह पोस्टर सपा पार्टी के छात्रनेता व एलबीएस डिग्री कॉलेज के भूतपूर्व अध्यक्ष का फोटो और नाम के साथ लगाया गया है।



सांसद के इस पोस्टर को देखकर लोगों में एक चर्चा भी है कि सांसद जी कोरोना की इस भयानक महामारी के दौर में लगभग 2 महीने से ज्यादा दिनों से लापता हैं।
“उस पर लिखा है कि गरीबों के बीच न दिखाई देने वाले सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे जी सांसद चंदौली। इस तरह से मानव धर्म लिए चिंता का विषय है।ढूंढ कर लाने वाले को ₹ 51 सौ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लापता सांसद चंदौली महेंद्र नाथ पांडे जी का पोस्टर जारी करने वाला कोई और नहीं बल्कि अंकित यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय है।”
कौन है पोस्टर लगाने वाला अंकित यादव ?



चंदौली जिले के सांसद व केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के दो माह से क्षेत्र से लापता होने संबंधी पोस्टर लगाने वाले अंकित यादव को अब चंदौली जिले की पुलिस खोज रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के कार्य करने वाले नेता पर जल्द कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि मंगलवार को सपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के नाम से नगर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराए गए। इसमें सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 5100 रुपये इनाम देने की बात लिखी गई है। इसको लेकर पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।आप जानते होंगे कि यह युवा नेता मुख्यमंत्री के काफिले को भी काला झंडा दिखा चुके हैं। पूर्व में नगर में पीएम व सीएम के चित्र पर कालिख पोतने का मामला भी सामने आया था।



नगर के गल्ला मंडी, रेलवे ओवरब्रिज, सपा कार्यालय और सब्जी मंडी में जगह-जगह सांसद के गायब होने का पोस्टर चस्पा किया गया था। कोतवाली में सपा नेता अंकित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।
इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह का कृत्य किया गया है।
वहीं सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि पोस्टर में जिले के जनप्रतिनिधि को लेकर जनता की भावना है। यह किसी पार्टी या कार्यकर्ता की बात नहीं है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद के बारे में पोस्टर लगवाने वाले के खिलाफ आइपीसी की धारा 504 व 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।