विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रास सोसायटी भोजपुर जिला इकाई द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में कुल 24 यूनिट रक्तदान हुआ।इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमे रक्तदाताओ ने अपने अपने विचार भी रखे तथा संकल्प लिया कि रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।



आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रास कार्यकारणी सह वित्त समिति के वरिष्ठ सदस्य डा निर्मल सिह ने की।अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे आप न सिर्फ किसी की जान बचाते है बल्कि स्वयं अपने को भी स्वस्थ रखते है। आज के रक्तदान शिविर का आयोजन आरा यूथ पेज के सहयोग से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस की सचिव डॉ. विभा कुमारी ने किया।