बिहार में चुनाव का तापमान चढ़ गया है। हर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हावि होने की कोशिस कर रही है तो तरह तरह के उपाय भी पार्टियों द्वारा किया जा रहा है। इसी बिच आरा परिसदन में भोजपुरी एलबम बार बार नीतीश कुमार का विमोचन हुआ । मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीभगवान कुशवाहा, अगिआंव विधायक प्रभु नाथ प्रसाद, जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, जदयू जिला प्रवक्ता शम्भु सोनी ने संजुक्त रूप से किया।



भोजपुरी एलबम बार बार नीतीश कुमार के गायक कुमार आशीष, गीतकार भाजपा कला संस्कति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनय बेलाउर संगीत प्रियांशु सिंह, आशीर्वाद आलोक सिंह बागी।पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार कि उपलब्धीयों पर आधारित यह गीत सराहनीय है । अगिआंव विधायक श्री प्रभुनाथ प्रसाद ने कहा कि इस गीत को हमारे कार्यकर्ता गांव गांव तक पहुंचाएंगे । वही जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहा की नीतीश कुमार के बिहार को संवारने और सजाने का जो काम किया है इस गीत के माध्यम से अच्छी तरह दर्शाने का काम किया है।
यह एलबम भोजपुरी सम्राट फिल्म के बैनर तले YouTub के माध्यम से पूरे देश में आज रिलीज़ हुआ। उपस्थित लोगों में सुशील सिंह टाइगर, अवधेश पांडेय, जितेंद्र राम, सीटू पांडेय, शिव शंकर राम, रंजन सिंह, चीकू सिंह, उपेंद्र शर्मा, नीरज सिंह, अंचल शर्मा, राधेश्याम साह इत्यादि थे।