निरज कुमार त्रिपाठी । कोविड -19 महामारी में जहां तमाम तरह की दुकाने शर्तों के साथ खुली है। ऐसे में दुकानदार पूरी तरह से सजग है। रोहतास जिला के डेहरी में चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस महामारी में अपनी-अपनी प्रतिष्ठान खोलने वाले दुकानदारों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि दुकानदार और ग्राहक किस प्रकार खरीद-बिक्री करें। ताकि एक सोशल डिस्टेंस बनी रहे तथा संक्रमण आगे न फैले। क्योंकि दुकान पर जगह-जगह से ग्राहक खरीदारी करने पहुंचते हैं। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा विभिन्न दुकानों पर जागरूकता पोस्टर लगाए जा रहे हैं तथा दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे लोग बिना मास्क वाले ग्राहकों को दुकान पर ठहरने नही दे। इसके अलावा जो भी कस्टमर दुकान पर आए, उसका हाथ सैनिटाइज कराएं। अगर संभव हो तो जो ग्राहक बिना मास्क के हैं। उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए दुकानदार अपने-अपने कर्मचारियों को भी जागरूक कर उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी है, कि कस्टमर को सामान दिखाने और देने से पहले उसके फेस-मास्क चेक किए जाए, साथ ही उसका हाथ सैनिटाइज हो।