बिहार के पटना से कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पटना पुलिस का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। जवान पटना एसएसपी के कार्यालय में कार्यरत है.
आपको बतादे की इस जवान के साथ 35 जवानाें काे डाॅग स्क्वाॅयड की ट्रेनिंग के लिए 15 जून काे हैदराबाद जाना था. हैदराबाद जाने के लिए इन जवानाें का ट्रेन में रिजर्वेशन भी हाे गया था, इसलिए इन जवानाें का काेराेना टेस्ट कराया गया था. इसी टेस्ट में यह जवान पाॅजिटिव हाे गया.



पटना. बिहार में काेराेना वारियर्स (Corona Warriors) कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों पर इस वैश्विक महामारी का कहर फिर से जारी है. कोरोना ने पटनां एसएसपी (Patna SSP) ऑफिस परिसर में भी इंट्री मार दी है. इस ऑफिस परिसर में रह रहे डाॅग स्क्वाॅयड (Dog Squad) का हैंडलर एक सिपाही काेराेना से संक्रमित पाया गया है.
सिपाही 8 जून काे जहानाबाद स्थित घर से आया था. जब उसके माेबाइल का लाेकेशन लिया गया तब इसका पता चला. जवान काे फुलवारीशरीफ रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बामेती में क्वारेंटाइन करा दिया गया है. जहां यह जवान रहता है वहां कई जवान रहते हैं और डाॅग स्क्वाॅयड की देखभाल भी इन्हीं के जिम्मे है.