Friday, September 22, 2023

शानो-शौकत में बेमतलब मौत को दावत दे रहे लोग | जिले में हर्ष फायरिंग का ट्रेंड हाई पर |

Must Read

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ आज हुआ। मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे...

बलभद्र जी की जन्मोत्सवों एवं पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना

आरा ब्याहुत कलवार सेवा संघ के नवादा आरा स्थित प्रधान कार्यालय में कलवार समाज के कुल देवता...

बलभद्र जयंती के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क, 21 सितंबर होगा कार्यक्रम

आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण...
Bunty Bhardwaj
Bunty Bhardwaj is an Indian journalist and media personality. He serves as the Managing Director of News9 Aryavart and hosts the all news on News9 Aryavart.

शान और शौक के चक्कर में जान जा रही है क्योंकि जिले में हर्ष फायरिंग का ट्रेंड हाई पर है। खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग यानी तमंचे पर डांस जानलेवा है। जिसमें लोगों की मौत होने से लेकर जख्मी होने और तमंचे पर बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहा है। घटना घटने के बाद पुलिस करवाई में जुटती है। हालांकि तब तक हादसे की कड़ी पूरी हो चुकी होती है। यह रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। जिले में बढ़ता हर्ष फायरिंग का चलन लोगों की जान लेने पर अमादा है। इन दिनों हर्ष फायरिंग हर्ष फायरिंग में मौत और जख्मी होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बेवजह हथियारों की नुमाइश के चक्कर में लोग दूसरों की जान ले रहे हैं। शादी विवाह में हर्ष फायरिंग के दौरान बेमौत मरना या जख्मी होना अब आम बात हो गयी। जिले में लगातार घट रही बड़ी घटनाओं के बावजूद लोग सम्हलने का नाम नही ले रहे। समारोह के दौरान बेखौफ होकर लोग फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव हर्ष फायरिंग को लेकर अनेक हथकण्डे अपना रहे है। एसपी प्रमोद कुमार सोसल मीडिया पर अपील के साथ ही जिले के थानाध्यक्षो और चौकीदारो को भी हर्ष फायरिंग को लेकर पूरी तरह अलर्ट कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के अनुसार शादी विवाह में अगर हर्ष फायरिंग की घटना होती है तो अपराधियों को संरक्षण देने का भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस द्वारा अब नोटिस भी जारी किया जा रहा है तथा आयोजकों से संबंधित थानों द्वारा एक शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा जिसमे हर्ष फायरिंग से संबंधित जानकारी भी देनी होगी। बावजूद अगर कही हर्ष फायरिंग की घटना होती है तो विधिक सम्मत कार्यवाई करते हुए हथियार को जब्त किया जाएगा। 

द्वार पूजाई के दौरान हर्ष फायरिंग में छर्रा लगने से तीन जख्मी | लड़की पक्ष के द्वारा हुई फायरिंग |

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात में द्वार पूजाई के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से तीन लोग जख्मी हो गए। इसमे कैमरामैन को दोनों पैर में व दो लोगों को दाहिने पैर में छर्रा लगा है। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडार गांव निवासी लाल मोहर यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव, बालक यादव का 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लखन राय के 55 वर्षीय पुत्र वीर राय शामिल हैं। आपको बता दें कि मुकेश कुमार यादव पेशे से कैमरामैन है एवं वह शादी-विवाह एवं पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करते है। घटना के बाद बारातियों एवं सरातियो के बीच भगदड़ मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते शादी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी कैमरामैन मुकेश यादव ने बताया कि तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदहा गांव निवासी अवध बिहारी के बेटे भीम यादव का बरात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव निवासी कन्हैया यादव के घर आया था। बारात आने के बाद जब द्वार पूजाई का कार्यक्रम चल रहा था तो वह स्टेज पर चढ़कर वीडियो कैमरा कर रहा था। उसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें उसे दोनों पैर में छर्रा लग गया। जबकि राजेंद्र यादव एवं वीर राय को दाहिने पैर में छर्रा लग गया। इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि लड़की पक्ष में आए किन लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे की मां को लगी गोली | तिलक समारोह के दौरान हुई घटना |

आरा। संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.कुंवर सिंह की 70 वर्षीया पत्नी तारामुनी कुंवर है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी महिला के बड़े बेटे तुलसी सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके छोटे भाई बजरंगी सिंह का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। मंगलवार की देर रात जब आंगन में तिलक का कार्यक्रम चल रहा था और उनकी मां तारामुनी कुंवर कुर्सी पर बैठी हुई थी। तभी किसी व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें उन्हें गोली लग गई। हालांकि तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की है ? अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि एक वृद्ध महिला गोली से जख्मी हालत में आई हैं और उन्हें पेट में गोली लगी है। गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उनकी स्थिति नाजुक है। लेकिन उनका बीपी व प्लस स्टेबल है।

हर्ष फायरिंग की घटना को रोकने हेतु हर तरह से प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया से भी लोगो से गुजारिश की गई है। अगर कही भी हर्ष फायरिंग की घटना होती है तो आपलोग सीधे पुलिस से संपर्क करे। हर्ष फायरिंग को रोकने हेतु कठोर निर्देश दिए गए है। अगर कार्यक्रम आयोजक द्वारा इसे हर्ष फायरिंग की घटना को छिपाने का प्रयास किया जाएगा तो उन पर अपराधियों को संरक्षण का प्राथमिकी दर्ज कर विधिक सम्मत कार्यवाई की जाएगी साथ ही हथियार को भी जब्त कर लिया जाएगा। फिलहाल कार्यक्रम आयोजको के एक शपथ पत्र भी थानों द्वारा भरवाया जा रहा है जिसमे हर्ष फायरिंग से जुड़े जानकारी देनी होगी इसके साथ ही चौकीदार द्वारा आयोजकों को नोटिस भी भेजने का काम किया जा रहा है। लेकिन आयोजको से अपील है कि हर्ष फायरिंग को बढ़ावा न दे और समाज के लोगो से अपील है कि हर्ष फायरिंग कही होती है तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दे ताकि बड़ी घटनाओं को रोकने में सहायता मिले।” – प्रमोद कुमार यादव, एसपी-भोजपुर।
Latest News

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ आज हुआ। मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे...

बलभद्र जी की जन्मोत्सवों एवं पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना

आरा ब्याहुत कलवार सेवा संघ के नवादा आरा स्थित प्रधान कार्यालय में कलवार समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र जी की जन्मोत्सवों...

बलभद्र जयंती के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क, 21 सितंबर होगा कार्यक्रम

आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण प्रसाद वियाहूत की अध्यक्षता में...

आयुष्मान भारत योजना’ के तहत आयुष्मान कार्ड की महत्व – प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र

आरा। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा स्थानीय आरा परिसदन सभागार मे प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र,बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद मीना...

दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर, आरा में 21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा...

More Articles Like This

Translate »