मो. शहजाद आलम I बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बदमाशों द्वारा दिन—दहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हूए गोली मारी गयी है। उक्त जख्मी पत्रकार समाचार संकलन कर अपने घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाये हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस मामले की छानबिन में जुट गयी है।
पत्रकार के गांव में ही दिया घटना को अंजाम
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी पत्रकार निरज कुमार त्रिपाठी उर्फ विक्की त्रिपाठी (Niraj kumar tripathi) को बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया है। आपको बतादे कि पत्रकार निरज कुमार त्रिपाठी(Niraj kumar tripathi) शाहपुर से समाचार संकलन कर अपने घर लौट रहे थे तभी उनके गांव बिलौटी में ही माता मंदिर के पास हथियारबंद बदमाशों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें पत्रकार को पैर में गोली गयी है। जख्मी पत्रकार को आनन—आरा के सदर अस्पताल लाया गया जहां चिक्तिसकों द्वारा गोली निकाल ली गयी है तथा जख्मी पत्रकार अस्पताल में भर्ती है।
सात—आठ की संख्या में थे बदमाश



बताया जा रहा है कि पत्रकार निरज कुमार त्रिपाठी(Niraj kumar tripathi) समाचार संकलन कर अपने घर आ रहे थे तभी गांव में ही सात से आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने पत्रकार निरज कुमार त्रिपाठी(Niraj kumar tripathi) को गोली मार दि जिससे वे वही गिर पड़े जिसके बाद गोली की आवाज सुन ग्रामीण जुट गये। इस दौरान गोली मार कर बदमाश भाग खड़े हुए। गोली लगने से जख्मी पत्रकार निरज त्रिपाठी(Niraj kumar tripathi) के उनके गांव वालो परिवार के सदस्यो ने आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां निरज त्रिपाठी का इलाज चल रहा है।
पत्रकार पर हमले को लेकर जांच में जुटी पुलिस
दिन—दहाड़े हुई पत्रकार निरज कुमार त्रिपाठी(Niraj kumar tripathi) गोली—बारी की घटना को भोजपुर पुलिस हर तरह से जांच करने तथा बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है । इस दौरान पूर्व के आपसी विवाद का मामला भी सामने आ रहा है।