निरज कुमार त्रिपाठी । भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 7 जून को 4 बजे वर्चुअल रैली सहित बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी पर विचार विमर्श के लिए गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की जिसमें जिला कमिटि के कई पदाधिकारी शामिल हुए।



नागरिक संशोधन अधिनियम लाकर शरणार्थियों को दर्जा देने का काम किया है।आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी के लिये भा.ज.पा.,बिहार प्रदेश ने 7 जून 4 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली करने का फैसला लिया है।ऐसे में जिला के 272 शक्ति केंद्र (पंचायत)पर कार्यक्रम होंगे।
शक्ति केंद्र मुख्यालय के इस कार्यक्रम में सभी बुथों के सप्तश्रृषि एवं पंचायत के सभी कार्यकर्ता रहेंगे।इसके लिए मंडलों के प्रभारी के साथ-साथ शक्ति केन्द्रों के प्रभारी बनाये जा चुके हैं। इस वर्चुअल रैली के प्रदेश संयोजक प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह हैं।11 जून से विधानसभा रैली होगी। विधानसभा रैली में एक हजार कार्यकर्ता रहेंगे जो डिजिटल सिस्टम के माध्यम से जुडे़ंगे। उनको भी डिजिटल सिस्टम में जोडऩे का काम चल रहा है।



जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने दुसरे कार्यकाल के एक साल में अनेकों कार्य किये हैं। जैसे कश्मीर से धारा 370 और 35 A की समाप्ति, सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिससे भव्य राम मंदिर निर्माण होगा। प्रत्येक विधानसभा में पत्रक के माध्यम से पार्टी के पंचायत स्तर के कार्यकर्ता तथा सप्तश्रृषि एक लाख मतदाता से संपर्क करेंगे।
प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी विजय सिंह, शशिभूषण प्रसाद, अरुण पांडेय, सत्येंद्र सिंह, विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक,अशोक साह,अरुण चौबे, कमलेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र ओझा, पंकज सिंह, राकेश सिन्हा, संजय काश्यप, प्रिंस राज आदि उपस्थित थे।