निरज कुमार त्रिपाठी । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा व्यक्तिगत अंशदान से कोविड-19 से प्रभावित लोगों के बीच भोजन वितरण का कार्यक्रम चलाया गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 350 फूड्स पैकेट्स को जरूरतमंद लोगों के बीच बाटा गया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी ने आज इन फूड पैकेट्स को रवाना करते समय पैरा लीगल वालंटियर की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पीएलबी द्वारा कोविड-19 के दौरान जिस तरह मानव सेवा की गई है वह अतुलनीय है। इनके द्वारा किए गए कार्य के आधार पर आज भोजपुर डीएलएसए का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। जिला जज ने कहा कि पीएलबी ने पूरे बिहार में भोजपुर को सम्मान दिलवाया है।



न्यायाधीश श्री चौधरी ने कहा कि हम न्याय के साथ सबसे निचले तबके के लोगों तक समानांतर बैलेंस बनाने का कार्य अपने स्तर से करने का प्रयास कर रहे हैं, और हम सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार व आरा सिविल कोर्ट के सभी मेंबर इस कार्य को करने के लिए सदैव समर्पित कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध है! ताकिं कोरोना महामारी मे कोई असहाय भूखा न रह सके,कोर्ट का काम पिडित मानवता को न्याय के साथ इस कोरोना महामारी मे हर तरह से मदद करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं ।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने कहा कि पीएलबी बिना थके बिना रुके कोविड-19 लगातार अपना योगदान कर रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य की बदौलत आज भोजपुर जिला में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के बीच सही समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में डीएलएसए लगातार काम कर रहा है।
गौरतलब हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार आरा के द्वारा कोरोना काल के प्रारंभ से ही लगातार शोषित वंचित असहाय तबके के लोगों के बीच भोजन वस्त्र दवा व अनाज आदि सुविधाएं लगातार मुहैया कराता रहा है।
इस फूड पैकेट वितरण के समय डीएलएसए के सागर कुमार, विनय कुमार, रंजीत कुमार, जिला एवं जनसंपर्क विभाग के बबलू कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक पवन कुमार पांडे, मनीष कुमार राय, नवल किशोर सिंह, नेयाज अकबर खान, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, शराफत अली, जनार्दन सिंह, रामरक्षा तिवारी, मुकेश कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे।