नीरज कुमार त्रिपाठी | आरा स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिला जज फुलचंद चौधरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. आदित्य विजय जैन के नेतृत्व में आरा मुख्यालय के जमीरा गांव स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम का सघन दौरा किया गया एवं जिला जज पीसी चौधरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार के द्वारा भोजन वस्त्र खाद्यान्न सामग्री का सैकड़ों कुष्ठ आश्रम के लोगों के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर न्यूज 9 आर्यावर्त कि तरफ से शाहाबाद प्रभारी नीरज कुमार त्रिपाठी के द्वारा सैकडो साबुन व मास्क का वितरण किया गया ।
जिला जज के आदेश के आलोक मे आरा DFO को निर्देश दिया गया कि वे आश्रम परिसर मे सैकडो फलदार पौधे जल्द लगाना सुनिश्चित करें ,व सिविल सर्जन के द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य जांच व आवश्यक दवा व मरहम का वितरण किया गया एवं सदर अंचलाधिकारी कुष्ठ आश्रम मे रह रहे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं बिहार सरकार के द्वारा प्रदत सात निश्चय योजना के तहत आने वाली सभी योजना का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे ताकि योजना का लाभ शीघ्र अति शीघ्र दिलाया जा सके।
स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा आश्रम के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी चौधरी के द्वारा दिया गया व इस अवसर पर वितरण के उपरांत कुष्ट आश्रम के लोगों में काफी हर्षोल्लास उनके चेहरे पर मधुर मुस्कान के साथ खुशी देखने को मिली ।