बिहार के मुज्जफरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र के मुन्नी बैंगरी चौर के पास अपराधियों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गया है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी डॉक्टर बिरेन्द्र साह के रूप में की गयी है.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर का क्लिनिक गायघाट प्रखंड मुख्यालय गेट पर है. अपराधियों ने डॉक्टर को पांच गोलियां दाग दी और फरार हो गए. मौके पर हत्था ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गए है.
वीरेन्द्र साह के भरोसे ही था पूरा परिवार
मृतक चिकित्सक के घर में बड़ी पुत्री निक्की कुमारी (19) पुत्र राहुल कुमार (17) समेत पत्नी व मां है. पूरा परिवार ग्रामीण चिकित्सक पर ही निर्भर है. लोग परिवार के भरण-पोषण को लेकर चिन्ता जता रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिरेन्द्र कुमार साह खानपुर प्रखंड के चर्चित लकवा रोग के चिकित्सक स्व़ हीरालाल साह के दामाद बताये गये हैं.