पीरो। पीरो प्रखंड के बैसाडीह के होनहार छात्र स्व. ई. अविनाश की प्रथम पुण्यतिथि ई. अविनाश मेमोरियल फाउंडेशन के कार्यालय में मनायी गयी । पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विजयशंकर उपाध्याय तथा संचालन सचिव नीलेश्वर उपाध्याय ने किया । सर्वप्रथम तोतादृ मठ बैसाडीह और सोनवर्षा के विद्वान आचार्यो और विद्यार्थियों द्वारा श्री श्री 1008 महन्थ श्री रंजन चार्य जी महाराज के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच साधु – संतों ,परिवारिक सदस्यों और गणमान्य अतिथियों द्वारा स्व0 अविनाश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई । इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व.ई. अविनाश के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. ई. अविनाश के सपनों को साकार करना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।



संस्था के सचिव नीलेश्वर उपाध्याय ने कहा कि अविनाश के सपनों को साकार करने के लिए उसकी याद में एक पुस्तकालय का निर्माण प्रक्रियाधीन है जिसे बहुत जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा । इस अवसर पर पधारे महंथ श्री रंजन चार्य जी महाराज , सभी आचार्यों और विद्यार्थियों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में महन्थ श्री रंजन चार्य जी महाराज, चक्रपाणि जी, गोपाल जी , विजय शंकर उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, नीलेश्वर उपाध्याय, बीडीसी बैजनाथ उपाध्याय, वार्ड पार्षद निशांत उपाध्याय, मनोज सिंह,मुना देवी, गीता देवी, सुमन देवी, हिमाचल उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, देव प्रकाश उपाध्याय, शुभनारायन उपाध्याय, उपेंद्र सिंह, शुभम कुमार , चंदन कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, रामनिवास उपाध्याय , राजीव रंजन उपाध्याय आदि हैं ।