निरज कुमार त्रिपाठी । चार दौर के लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा हैसिविल कोर्ट आरा में भी काम करने के तौर-तरीकों के बारे में पटना उच्च न्यायालय से दिशा-निर्देश आ गया है इस दौरान सिविल कोर्ट परिसर में बाहरी लोगों का आना शुरू हो जाएगा ऐसे में उनकी स्वास्थ्य जांच सैनिटाइजेशन भी शुरू हो जाएगा इसी को देखते हुए जेल रोड आरा के ऋतिक राज बी टेक के एक छात्र ने आरा ने आरा व्यवहार न्यायालय को एक सैनिटाइजेशन मशीन डोनेट किया है यह मशीन पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और स्टूडेंट ने लॉक डाउन अवधि में अपने आवास पर इसकी परिकल्पना की और इसे तैयार कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा को समर्पित किया।
इस सैनिटाइजेशन मशीन से संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार फूलचंद चौधरी ने छात्र के इस प्रयास की सराहना की तथा छात्र द्वारा इसके डेमो को अपने तथा अपने अधिकारियों के साथ मिलकर इसके कार्य विधि को समझा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि इस मशीन का उपयोग सिविल कोर्ट परिसर में किया जाएगा वहीं छात्र ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें लॉक डाउन के दौरान आई और उसे लगा कि सिविल कोर्ट बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है और उसे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है इसे ध्यान में रखते हुए इसने यह मशीन बनाई और जिला एवं सत्र न्यायाधीश को समर्पित किया।