पिछले दिनों बिहार निवासी उभरते हुए बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले को लेकर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में अभिनेता सलमान खान समेत फिल्मी दुनिया की 8 बड़ी हस्तियों पर मुकदमा किया गया है। बुधवार को दर्ज कराये गए इस मुकदमे में इन सभी बॉलिवुड की बड़ी हस्तियों पर साजिश कर अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या का आरोप लगाया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बॉलीवुड के कुछ सितारे और लोगों ने उनके आत्महत्या के फैसले को फिल्म इंडस्ट्री द्वारा शोषण करने की वजह से लिया गया बताया है।
करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ बिहार में मामला दर्ज हुआ है। वकील सुधीर ओझा ने इन सभी कलाकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत गंभीर अवसाद से गुजर रहे थे, लेकिन कई सितारों ने आरोप लगाया कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था।



मुकदमा अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की ओर से दायर कराया गया है । मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में फिल्म जगत के जिन एक्टर, निर्माता-निर्देशक को आरोपित किया गया है, उनमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत कई हस्तियां शामिल हैं।इस परिवाद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।विदित हो कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई में अपने घर में सुसाइड कर लिया था। पोस्टमार्टम से पता चला कि उनके मौत की वजह दम का घुटना है। शुरुआती जांच रिपोर्ट में किसी तरह के जहर देने की बात सामने नहीं आई है। अब उनके विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।