आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। ज्ञान भारती स्कूल में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसके संस्थापक रंजीत कुमार हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालती टेक्निकल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संचालक वायरस गुरु डॉक्टर विकास सर,वार्ड पार्षद अशोक सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छोटू सिंह,अखिल भारतीय वैश्य समाज के बिहार प्रदेश के रुपेश,आरा शहर के जाने-माने एक्यूप्रेशर के डॉक्टर पिंटू पुष्कर एवं यूथ फॉर सेवा ( बच्चो का त्योहार) नवोदित के बिहार संचालक पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार उपस्थित रहे।
इन अतिथियों के कर कमलों से इस संस्था का शुरुआत हुआ। जिसमें संस्था के बच्चों द्वारा इन्हें मां आरण्य देवी की प्रतिमा एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया । संस्था के उद्घाटन के खुशी में यूथ फ़ॉर सेवा (बच्चों का त्यौहार) नवोदित जिसमें बच्चों के द्वारा एकल गायन, एकल नृत्य, हस्तकला,कविता ,कहानी पाठ एवं चित्रकला आदि विधाओं को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मंच संचालन अमित कुमार साह ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक कुमार, शिवम कुमार सोनी,विकास तिवारी एवं राजकुमार ने अपना योगदान दिया।