गड़हनी (भोजपुर)। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बिहार के सभी जिलों व प्रखंडो में साफ सफाई व शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है,फिर भी धरातल पर गंदगी का अंबार नज़र आता है। गड़हनी बाजार पर आरा सासाराम रोड के किनारे स्थित चरपोखरी का सहायक थाना पुलिस शिविर गड़हनी के आगे कूड़ा-कचड़ा का अम्बार लगा है।लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।
थाना परिसर में अगर आपको जाना है तो आपका हाथ स्वतः नाक पर चला जायेगा।सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।थाना परिसर में पुलिस कर्मी तैनात होने के बाबजूद थाना गेट के सामने ही गंदगी का अंबार लगना पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।गंदगी के बारे में पूछने पर पिकेट में उपस्थित एएसआई बताने से कतराने लगे।गंदगी फैलाने में आस-पड़ोस के लोगों का अहम रोल है,वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण सड़क किनारे कचड़ा फेकने को मजबूर हैं ग्रामीण।साफ सफाई व कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं होने से लोग कचड़ा सड़क किनारे ही फेक देंते हैं।