आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद का विस्तार किया है इस दौरान जिले से तीन युवाओं को पदाधिकारियों में स्थान दिया गया। इस दौरान आरा प्रखंड के हेमतपुर निवासी गांगुली यादव को फिर से प्रदेश में सचिव का स्थान दिया गया वही एक बार पुनः रजनीश यादव को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय जबकि अनूप मौर्य को जिला का अध्यक्ष बनाया गया है। कमिटी विस्तार प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव एवं प्रमंडल अध्यक्ष भीम यादव की उपस्थिति मे हुई।



इस अवसर पर मनोनित पदाधिकारियों ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ दुबारा हमको प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा जताया है उनका भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा, वही अपने नेता लालू प्रसाद यादव,राबड़ी देवी,मीसा भारती, तेज प्रताप यादव,तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया । वही प्रदेश सचिव गांगुली यादव ने कहा कि छात्र राजद को पुरे बिहार मे मजबूत कर अपने नेता के विश्वास को जितने का काम करेंगे और आने वाले छात्र संघ चुनाव मे छात्र राजद का परचम लहराया जायेगा।



वही दुबारा मनोनीत होने पर भोजपुर के राजद नेताओ ने बधाई दी। बधाई देने वालो में पूर्व विधायक अनवर आलम, पूर्व विधायक सरोज यादव, जगदीशपुर विधायक रामविशुन लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, महेश यादव, अनिल यादव, मुकेश कुमार, मनोज सिंह जी, रामबाबू पासवान जी, विनोद चंद्रवंशी, धनंजय यादव, अरूण यादव, शैलेन्द्र कुमार ने बधाई दी है ।