अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही जहा पुलिस ने एक कांग्रेस नेता को 10 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. मामला उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर पुलिस 10 क्विंटल गांजे के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है.



बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर कांग्रेस नेता बीरगांव के वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद भी है , उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स ( STF) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की संयुक्त टीम ने उड़ीसा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते डंपर व ट्रक में लादकर झांसी लाए गए 10 क्विंटल गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता संजय सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी छोटेलाल और बिहार निवासी विनोद सिहं को गिरफ्तार किया है.