आरा: जीएसटी हब संस्था के द्वारा स्थानीय होटल ग्रांड में एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस पुस्तक हाउ टू हैंडल जीएसटी ऑडिट को संयुक्त रूप से चार्टर एकाउंटेंट अरुण झाझर मोहम्मद समर एलएलबी और अधिवक्ता नितिन शर्मा ने लिखा है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीत कुमार सिन्हा ,एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स बिहार सरकार पटना रहे । विशिष्ट अतिथियों में नरेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्स शाहाबाद सर्किल आरा , आबिद सुभानी डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स आरा, उमेश चंद्र डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स आरा, सुधांशु कुमार ,असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स आरा तथा विश्वनाथ प्रसाद प्रेसिडेंट एवं प्रदीप एन दास वाइस प्रेसिडेंट भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री आरा के साथ-साथ डॉ आदित्य विजय जैन जनरल सेक्रेटरी भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स आरा तथा डॉ विभा कुमारी सेक्रेटरी भारतीय रिकॉर्ड सोसाइटी भोजपुर की भी गरिममय उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम आगत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत फ्लावर बुके देकर तथा शाल उढाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों के के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अपने स्वागत भाषण में पुस्तक लेखकों में से चार्टर अकाउंटेंट अरुण झज्जर ने बताया कि इस किताब को लिखने की मंशा क्या है और इसकी जरूरत क्यों महसूस की गई। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत सारे व्यक्तियों को जीएसटी के बारे में उचित जानकारी नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में बहुत सारी भ्रांतियां भी पैदा हुई। लोगों को जीएसटी के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करने तथा भ्रांतियां को दूर करने के उद्देश्य से सरलीकरण के द्वारा कैसे आप अपना जीएसटी ऑडिट कर सकते हैं इस विषय पर संयुक्त रूप से यह पुस्तक लिखी गई है। इस पुस्तक को लिखने में सबसे बड़ी भूमिका मो समर और अधिवक्ता नितिन शर्मा की रही जिसमें मैंने भी अपना योगदान दिया है। मुख्य रूप से हमारा उद्देश्य व् बिजनेस हाउस, कंसल्टेंट एवं अधिकारियों के बीच के तालमेल को बनाना है।इस अवसर पर आदित्य विजय जैन महासचिव भोजपुरी चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा किया पुस्तक टैक्स पेयर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। हैदराबाद से पधारे वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनिवास राव सिद्धांत शेट्टी ने लेखकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जिस प्रकार मधुमक्खी बहुत ही शांति से चुपचाप फूलों से रस निकाल लेती है, उसी प्रकार संपूर्ण स्टेट टैक्स की प्रक्रिया को यह पुस्तक बहुत ही आसानी से समझा जाती है। आबिद सुभानी जॉइंट डायरेक्टर स्टेट टैक्स शाहाबाद सर्कल आरा ने कहा कि जब यह टेक्स आया तो हम सभी कंफ्यूज थे कुछ समझ में नहीं आता था की पूर्णतः क्रियान्वयन किस प्रकार किया जाए। पर इस पुस्तक को पढ़ने से बहुत सारी बातें क्लियर हुई है सबसे बड़ी खूबी यह है कि विगत 6 वर्षों में टैक्स के क्षेत्र में क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं इसे बहुत ही स्पष्ट रूप से लिखा गया है। श्री प्रदीप नारायण दास वाइस प्रेसिडेंट भोजपुरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि लेखक कौन है इस पुस्तक का प्रकाशन कर कर टैक्स प्रेयर के ज्ञान को विकसित करने के साथ-साथ अधिकारियों को भी सही मार्गदर्शन देने का काम किया है।
नरेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्स शाहाबाद सर्कल आरा ने कहा की जब किसी पुस्तक का सृजन होता है तो वह ज्ञान और चेतना का विकास करती है। इन सरस्वती पुत्रों के द्वारा भी इस पुस्तक में जीएसटी से संबंधित सारे ज्ञान को बहुत ही सरलता के साथ लिखा गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि व्यापारियों की हर परेशानी को सरलता एवं सम्मान के साथ समाधान किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीत कुमार सिंह जॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्स बिहार सरकार पटना इस अवसर पर लेखकों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा की इस पुस्तक को लिखकर टैक्स से संबंधित जानकारी को सरलता से बढ़ने का कार्य किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि यह पुस्तक आपके बीच के लोगों द्वारा लिखी गई है साथ ही साथ उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस पुस्तक का हिंदी वर्सन यदि हो तो और भी अच्छा होगा। हिंदी वर्सन से आम व्यापारियों को जानकारी प्राप्त करने में बहुत ही सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हम सब आपका सेवक हैं और आप एक व्यापारी जो राष्ट्र के विकास में विशेष योगदान देते हैं। हम अधिकारियों का उद्देश्य सही टैक्स जमा कराना है और आपका सही टैक्स जमा करना। कभी-कभी कुछ वैधानिक व्यवस्थाओं के कारण पेनल्टी लगाना पड़ता है। लेकिन यदि व्यापारी अपने आय व्यय का सही लेखांकन कर के रखें तो विभाग भी परेशान नहीं करेगा। जवाब आपका बिंदुवार होना चाहिए।आपका सही प्रयास ना सिर्फ इस अंचल के कर संग्रह को बढ़ाएगा बल्कि राज्य और देश के विकास में भी सहायक होगा।कार्यक्रम का संचालन शैली मिश्रा ने किया।आज की कार्यक्रमका समापन पुस्तक के लेखकों मे से मो समर डायरेक्टर जीएसटी हब के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।सभा में मो० असलम भाई, मो० सदभ,हर्षित बिजय जैन, हिमांशु नारायण दास, विभोर जैन, सोनू, मज़हर, शब्बी, इत्यादि गणमान व्यक्ति उपस्थित थे ।
Must Read