आरा | विकास कुमार | वैशाली जिले के रहने वाली गुलनाज प्रवीण की हत्या के खिलाफ छात्र राजद वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय एवं भोजपुर जिला इकाई के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जज कोठी मोड़ पर पुतला फूंका गया । पुतला दहन में शामिल छात्र राजद पटना प्रमंडल के अध्यक्ष भीम यादव ने कहा कि भाजपा जदयू के राज में महिलाओं पर उत्पीड़न और शोषण वर्षों से जारी है, जो नीतीश कुमार महिलाओं के नाम पर वोट लेकर के बिहार की गद्दी पर राज करने का काम किया उन्हीं के राज्य में आज महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है जिसका ताजा उदाहरण वैशाली जिले के हबीबगंज की रहनेवाली 17 वर्षीय गुलनाज प्रवीण को पिछले दिनों दरिंदों ने जबरन बालात्कार करने में विफल होने पर उसके शरीर पर केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला देने का बदस्तूर प्रयास किया और वह अतंतः पिछले तीन दिन पहले पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दी। इस घटना ने समाज को कलंकित कर दिया है।



वही छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीश यादव ने कहा कि नितीश कुमार कुर्सी के चक्कर में बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है आज बिहार में गुलनाज के घटना ने साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार का शासन और प्रशासन विफल हो चुका है और भाजपा जदयू की सरकार अपराधीयों और बलात्कारियों की संरक्षण वाली सरकार बन कर रह गई है ।



पुतला दहन के दौरान छात्र राजद के प्रदेस सचिव गांगुली यादव ने कहा कि आज बिहार में जो भाजपा-जदयू की सरकार है उसमें महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित है। इनकी सुरक्षा की कोई गारंटी बिहार सरकार या केंद्र सरकार के पास नही है। गांगुली यादव ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बहुत सारे वादे करती है लेकिन वो सिर्फ वादा बन कर ही रह जाता है और समाज की महिलाएं प्रताड़ित होती रहती है और दम तोड़ती रहती है।



हाजीपुर-वैशाली की घटना पर छात्र राजद ने कड़ी शब्दों में निंदा की है और गुलनाज के दोषियों को उचित उचित सजा दिलाने की मांग ही नहीं करता बल्कि जब तक गुलनाज को न्याय नहीं मिल जाता तब तक छात्र राजद भाजपा जदयू सरकार के खिलाफ आंदोलन करता रहेगा ।



पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र राजद के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश सचिव गांगुली यादव, प्रदेश प्रवक्ता धीरज यादव, जिला प्रधान महासचिव मुन्ना सम्राट, विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव राव मनीष, विश्वविद्यालय प्रवक्ता तेजू त्यागी, विश्वविद्यालय महासचिव पंकज सम्राट, जिला कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सहित दर्जनों छात्र राजद के ककार्यकर्ता उपस्थित थे ।