बिहार के आरा से बड़ी खबर आ रही है जहां सदर अस्पताल में विधायक का धौस दिखा कर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है। मामला रविवार की देर रात घटित हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज का बेड और ओटी सैनिटाइज नहीं होने को लेकर जमकर हो-हंगामा मचाया गया है।



स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने साथ हुए – दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया जिसके बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद स्वस्थ्यकर्मिर्यो ने अपना कार्य शुरू किया।
मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि करीब दो बजे दो लोग अपनी वाहन से आये थे जो अपने आप को राजद विधायक का करीबी बता रहे थे। मामले को लेकर एसआई संतोष कुमार ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।



घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरा शहर के जगदेव नगर मुहल्ला निवासी सन्तोष कुमार सिंह अपने पत्नी को लेकर पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल आये थे। सन्तोष कुमार सिंह के साथ एक और व्यक्ति आया था। इस दौरान ओटी और बेड गंदा होने का आरोप लगाकर महिला के साथ आए दोनों लोग हो-हंगामा करने लगे तथा स्टेचर और बेड को सैनिटाइज करने की मांग करने लगे। इस दौरान जब स्वास्थ्य कर्मियों ने हंगामा करने से मना किया तब उनके साथ गाली-गलौज भी किया और मारपीट की गई।
सदर अस्पताल में हंगामा, मारपीट एवं दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज कर्मियों ने कार्यों का बहिष्कार कर दिया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा के इमरजेंसी कक्ष में आने एवं कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद सेवा बहाल किया गया।