हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। जिस नतीजे की घड़ी का छात्रों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आज आने वाली है। HPBOSE ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और खबर है कि गुरुवार को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ जाएगी। HPBOSE ने इससे संबंधित आधिकारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा सुबह 11.30 बजे की जाएगी। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।



बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 9 जून को जारी कर चुका है। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण हिमाचल प्रदेश में 12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। HPBOSE ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा था कि परीक्षा का रिजल्ट 4 विषय के आधार पर जारी किया जाएगा। ये वो विषय हैं जिनकी परीक्षा हो चुकी है। बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि 12वीं के छात्रों के लिए वो केवल शेष बचे भूगोल के पेपर के लिए परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि अन्य ऑप्शनल विषयों के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी। फिर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति देखते हुए बोर्ड ने भूगोल के विषय की परीक्षा भी रद्द घोषित की और 4 विषयों के आधार पर ही रिजल्ट जारी करने का फैसला किया।