स्थानीय शहर के महावीर टोला के सत्यनारायण भवन में ए.2.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स का उद्घाटन किया गया। इंस्टीट्यूट का उद्घाटन आरा महापौर रूबी तिवारी,वार्ड पार्षद रेखा जैन,वैद्य पंडित श्री बृज किशोर पाठक,समाजसेवी अशोक मानव,डॉ. वरुण कुमार एवमं समाजसेवी विभु जैन ने द्वीप प्रज्वलित करने के पश्चात कार्यालय का फीता काट कर किया।
उद्घाटन सत्र में बोली महापौर रूबी तिवारी, आरा कर रहा चौतरफा विकाश



उद्घाटन के बाद महापौर रूबी तिवारी ने ए.2.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स के कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान महापौर रूबी तिवारी ने कहा कि आज आरा जो है वो चौतरफा विकाश की ओर अग्रसर है। हमारे आरा में आज हर तरह की सुविधा मौजूद है। और अब ए.2.आर. इंस्टीट्यूट खुलने के बाद जो कमी थी शायद अब वो पूरा हो जाएगा। हमारे बच्चों को डांस क्लास करने बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
ए.2.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स हर कमी को पूरा करेगा : ऋषि



निदेशक ऋषीकल्प पाठक ने बताया कि ए.2.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स में कैरियोग्राफी,महिला संगीत,नृत्य,म्यूजिक, एक्टिंग, कराटे सहित तमाम ऐसे कोर्स युवा वर्ग को देने की कोशिश की जा रही है जिससे जिले का नाम साथ ही बिहार का नाम भारत सहित पूरे विश्व ऊंचा हो सके। श्री पाठक ने बताया कि हमारे इंस्टीट्यूट के माध्यम से गरीब तबके के लोगो को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन गरीब युवाओ के टैलेंट में गरीबी बाधा न बन सके।
बोले वैद्य बृज किशोर पाठक, बेटे के नाम से परिचय होना गर्व की बात



कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे वैद्य श्री बृज किशोर पाठक ने कहा कि आज मैं बेहद गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि आज मेरी परिचय मेरे लड़के के नाम को जोड़ कर होता है, शायद एक पिता के लिए इससे बड़ी बात कुछ नही हो सकता है। आगे वैद्य श्री पाठक बताते है कि एक समय था जब गीत संगीत को लोग नचनिया का नाम दिया करते थे लेकिन आज समय बदल चुका है, लोगो की सोच बदल चुकी है, आज अनेक युवा गीत संगीत के माध्यम से भोजपुर और बिहार का नाम विश्व मे रौशन कर रहे है।
बच्चों के रोचक सवाल-जबाब बने आकर्षक का केंद्र



ए.2.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स के उद्घाटन के दौरान इंस्टीट्यूट के छात्रों ने अपने ग्रुप और वहां उपस्थित लोगों से अनेक रोचक सवाल किए जिसका जबाब भी काफी रोचक मिला। सवाल जबाब सुनकर उपस्थित लोगों काफी खुश दिखे। बच्चों द्वारा किये जा रहे रोचक सवाल जबाब पूरे उद्घाटन सत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा।



कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कलाकार अनिल सिंह उपस्थित रहे। साथ ही संस्था के निर्देशक अमरेंद्र नाथ राय के द्वारा उपस्थित सभी को सम्मानित किया गया । जिसमें संस्था के सचिव ऋषि कल पाठक, अध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, संयोजक शशि यादव एवं अन्य सदस्य अंजलि विकास प्रियांशु भास्कर जानवी अलीशा पटेल प्रकाश करण काजल इत्यादि सम्मिलित हुए।