Thursday, June 1, 2023

भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद 1814 से है, जब युद्ध हुआ था, आज फिर स्थिति गंभीर है, समझें- आखिर सच्चाई क्या है ?

Must Read

गर्म पानी से जलाकर अधेड़ की हत्या फेका गया शव बरामद | रिश्तेदार पर हत्या करने की आशंका |

आरा | आकाश कुमार | भोजपुर जिले में गरम पानी से जलाकर हत्या कर फेंका गया एक...

सम्मानित हुए शिक्षक राजाराम सिंह “प्रियदर्शी” | विधायक मनोज मंजिल ने किया समारोह का उद्घाटन |

आरा | शहर मुख्यालय स्थित सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज मौलाबाग के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन...
Bunty Bhardwaj
Bunty Bhardwaj is an Indian journalist and media personality. He serves as the Managing Director of News9 Aryavart and hosts the all news on News9 Aryavart.

नेपाल जो आज तक भारत का एक अच्छा दोस्त हुआ करता था वो आज लड़ने पर उतारू क्यों हो गया है. ऐसी क्या गंभीर बात हो गई जिसने दशकों पुरानी दोस्ती में दरार पैदा कर दी है. इसको आप बड़े ही आसानी से समझ सकते हैं.

ये बात है अंग्रेजों के जमाने की जब मुगलों के शासन के बाद गोरखा सैनिकों के बल पर नेपाल एक ताकतवर देश बन गया था तो उसने भारत के कई हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया था. जिसमें भारत का सिक्किम और उत्तराखंड और यूपी से लगे तराई क्षेत्रों पर नेपाल ने कब्ज़ा कर लिया था. इसके बाद नेपाल की सीमा काफी बड़ी हो गई. नेपाल के इस बर्ताव को देख कर अंग्रेजों ने नेपाल से युद्ध छेड़ दिया.

ये युद्ध हुआ 1814 से लेकर 1816 के बीच, इसी को एंग्लोनेपाल युद्ध कहा जाता है. नेपाल ने भी अपने गोरखाओं के साथ लड़ा मगर अंग्रेजों के पास अच्छे और बड़ी संख्या में हथियार थे जिसके आगे नेपाल को अपने घुटने टेकने पड़े और अंत में अंग्रेजों की जीत हो गई. तभी 1816 में एक संधि पर हस्ताक्षर हुई इस संधि का नाम पड़ा सुगौली की संधि. अब आप सोच रहे होंगे की सुगौली ही नाम क्यों, वो इसलिए क्युकी सुगौली बिहार के चंपारण में पड़ता है और यहीं पर अंग्रेजों और नेपाल के बीच हस्ताक्षर हुए थे. तभी इसका नाम पड़ा सुगौली की संधि.

इस संधि में कहा गया था कि नेपाल ने जो भारत के क्षेत्रों पर कब्ज़ा किया है उसे वापस करे. और नेपाल को वो सभी कब्जे वाले क्षेत्र वापस करने पड़े. फिर अंग्रेजों ने नेपाल की सीमा को सीमित कर दिया. अंग्रेजों के कहा कि उत्तराखंड की सारदा नदी से लेकर सिक्किम के पास मेची नदी तक ही नेपाल का बॉर्डर होगा. जिसपर नेपाल भी राजी हो गया.

जब नेपाल सुगौली की संधि से राजी था तो अब भारत की सीमा पर विवाद क्यों खड़ा हुआ है. इसको समझिये- दरअसल भारत के सिक्किम में एक नाथुला दर्रा है जहाँ से हम सभी कैलाशमानसरोवर की यात्रा पर जाते हैं. तो सिक्किम के रस्ते कैलाशमानसरोवर की यात्रा काफी लंबी पड़ती है. और देखा जाए तो उत्तराखंड से कैलाशमानसरोवर की दूरी कुछ भी नहीं है. तो भारत ने सोचा की क्यों न हम अपने श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के रास्ते ही कैलाशमानसरोवर पहुंचा दें. इससे फालतू का खर्च भी बचेगा और समय भी.

अभी हाल ही में भारत ने उत्तराखंड के कालापानी से लिपुलेख तक सड़क निर्माण किया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन भी किया था. इसके बाद ही नेपाल की सरकार ने इस पर विरोध जता दिया और कहा की नई भैया ये तो मेरा इलाका है आप यहाँ सड़क नई बना सकते हैं.

दरअसल लिपुलेख जो है वो तीनों देशो भारत, चीन और नेपाल के बॉर्डर पर है. और उत्तराखंड की सारदा नदी जिसे नेपाल महाकाली नदी कहता है वो तीन नदियों से मिल पर उद्गम हुई है. पहली लिम्पियाधुरा दूसरी कालापानी और तीसरी लिपुलेख. सुगौली की संधि के हिसाब से लिपुलेख नदी के उधर का पूरा एरिया नेपाल का है और इधर का पूरा एरिया जिसमें तीनों नदियां शामिल हैं वो भारत में आती हैं.

लेकिन भारत के सड़क बनाते ही अब नेपाल कह रहा है की ये लिपुलेख मेरा एरिया है. उसका कहना है की तीनों नदियां लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख एक ही नदी महाकाली नदी है. और लिम्पियाधुरा के बाद से पूरा एरिया मेरा है. जिसके बाद नेपाल की सरकार ने विरोध जताते हुए 18 मई को नया मानचित्र जारी किया था. जिसमें उसने अपने नए नक़्शे में उत्तराखंड की तीनों नदियां दिखाई हैं.

हालाँकि इस मुद्दे पर नेपाल में भी सभी पार्टियों की सहमति नहीं बन पाई है. नेपाल की ज्यादातर पार्टियां भी इसको गलत बता रही हैं. लेकिन नेपाल अपने संविधान में संशोधन करना चाहता है. नेपाल की सरकार को संविधान में संशोधन के लिए दो-तिहाई वोट की जरूरत है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को निचले सदन से प्रस्ताव पास कराने के लिए 10 सीटों की जरूरत है। इसलिए सरकार को दूसरी पार्टियों को भी मनाना पड़ रहा है.

अब आप समझ गए होंगे की विवाद सिर्फ तीनों नदियों लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख का है. दरअसल नेपाल में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी है. और ये चायना की विचारधारा से मैच करती है. और प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली के चाइना से अच्छे संबंध भी हैं. और इसमें कोई शक नहीं है की नेपाल चाइना के कहे मुताबिक ही काम कर रहा है. भारत के सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने भी कहा है कि नेपाल ने ऐसा किसी और (चीन) के कहने पर किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News

गर्म पानी से जलाकर अधेड़ की हत्या फेका गया शव बरामद | रिश्तेदार पर हत्या करने की आशंका |

आरा | आकाश कुमार | भोजपुर जिले में गरम पानी से जलाकर हत्या कर फेंका गया एक...

सम्मानित हुए शिक्षक राजाराम सिंह “प्रियदर्शी” | विधायक मनोज मंजिल ने किया समारोह का उद्घाटन |

आरा | शहर मुख्यालय स्थित सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज मौलाबाग के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक संघ, गोपगुट के द्वारा...

डिप्रेशन में आकर गला रेत व हाथ काटकर छात्र ने की खुदकुशी | बाथरूम का गेट बंद कर छात्र ने की खुदकुशी |

आरा | बिहार | आकाश कुमार | शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले में बुधवार की देर शाम एक छात्र...

साक्षी हत्याकांड: एक तरफ़ा प्यार में पागल हो गया था साहिल खान | जानिये दरिंदगी की पूरी कहानी |

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल खान के खिलाफ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जानकारी...

डॉ अमरदीप को मीडिया सेल के लगातार चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रतिकांत ने दी बधाई

ARA. लगातार कई बार जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके डॉ अमरदीप को एक बार फिर से प्रदेश नेतृत्व के...

More Articles Like This

Translate »