Monday, December 4, 2023

कभी फिल्मों में अभिनेत्री थी ये IPS अफसर, अब बनी बैतूल एसपी, गुंडे इनसे थर-थर कांपते हैं

Must Read

ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन

आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर...

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन भोजपुर जिला के गाँवो मे सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनो को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण वसुली अभियान चलाया

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा आगामी लोक अदालत के परिपेक्ष्य में ऋण वसुली अभियान चलाया जा...
Bunty Bhardwaj
Bunty Bhardwaj is an Indian journalist and media personality. He serves as the Managing Director of News9 Aryavart and hosts the all news on News9 Aryavart.

हम सभी ने कई ऐसे कलाकार देखें है जो फिल्मों में दबंग IPS अफसर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन क्या आप ने कभी कोई फ़िल्मी कलाकार देखा है जो रियल लाइफ में एक दबंग IPS अफसर हो. आज हम आपको ऐसी ही एक महिला IPS से मिलाने जा रहे हैं. इनसे मिलिए. ये है IPS सीमाला प्रसाद (Simala Prasad).

सिमाला इन दिनों काफी चर्चा में है. वजह ये है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते सोमवार कई आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए. इनमें IPS सीमाला प्रसाद भी शामिल थी. उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) शहर में बतौर एसपी हुई है. वे पुलिस डिपार्टमेंट में थोड़ा हट के काम करने के लिए जानी जाती है. हालाँकि उनकी एक और विशेष पहचान है. दरअसल उनका अभिनय की दुनिया से भी एक कनेक्शन है. वे बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं.

आपको जान हैरानी होगी कि IPS बनने के पहले सीमाला प्रसाद डीएसपी भी थी. वे एमपी पीएससी की परीक्षा में सिलेक्ट हुई थी. हालाँकि वे लाइफ में कुछ हट के करना चाहती थी. इसलिए वे सिविल सर्विस की तैयारी करने लगी. जल्द उनकी मेहनत रंग लाई और वे 2011 बैच की आईपीएस अफसर बन गई. उन्होंने पीएससी फर्स्ट अटेम्प में ही क्लियर कर ली थी. फिर पहली नियुक्ति बतौर डीएसपी हुई. बाद में पहली पोस्टिंग रतलाम में सीएसपी के रूप में मिली. इसके बाद वे अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में लग गई. फिर 2011 में आईपीएस में उनका सिलेक्शन हो गया.

सीमाला प्रसाद के अभिनेत्री और आईपीएस दोनों ही बनने का राज उनके माता पिता हैं. सीमाला के पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद एक आईएएस अधिकारी और सांसद है. उनकी माँ मेहरून्निसा परवेज एक साहित्यकार और राइटर है. इस तरह उन्हें प्रशासनिक अनुभव और अभिनय कला दोनों ही विरासत में मिली है.

आईपीएस सीमाला प्रसाद ने डायरेक्टर जैगम इमाम की फिल्म ‘अलिफ’ में काम किया है. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. इसके पहले इस फिल्म को नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित भी किया गया था.

दरअसल आईपीएस बनने के बाद भी उनके अंदर का एक कलाकार कहीं न कहीं जिंदा था. ऐसे में उन्होंने अपनी माँ का राइटर कनेक्शन होने के नाते डायरेक्टर जैगम इमाम से एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी. जब उन्हें ये पसंद आई तो एक्टिंग के लिए हाँ कर दिया. उन्हें बचपन से ही स्कूल में डांस और एक्टिंग में भाग लेना पसंद था. उन्होंने आईपीएस सिलेक्शन के पहले थोड़ा बहुत थिएटर भी कर रखा था. यही वजह है कि वे एक बेहतरीन अभिनय करना भी जानती है.

हाल ही में एमपी में जब सभी आईपीएस अफसरों के तबादले हुए तो उनसे एक मीडिया पोर्टल ने फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा. इस पर सीमाला प्रसाद ने ज्यादा कुछ कहा नहीं. बस यही बोली कि ये सब पुरानी बात हो गई है, फिलहाल तो ड्यूटी ज्वॉइन करनी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News

ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन

आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर...

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन भोजपुर जिला के गाँवो मे सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनो को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली मे पूरे...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण वसुली अभियान चलाया

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा आगामी लोक अदालत के परिपेक्ष्य में ऋण वसुली अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में...

nmops भोजपुर और महासंघ गोपगुट भोजपुर के बैनर तले पुराना पेंशन योजना को लागू हो को लेकर कैंडिल मार्च

आरा। nmops भोजपुर और महासंघ गोपगुट भोजपुर के बैनर तले पुराना पेंशन योजना को लागू हो। कैंडिल मार्च जेपी मूर्ति रमना...

लोजपा स्थापना की दिवस की तैयारी को ले बैठक

आरा। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आरा के एक सामुदायिक भवन में बैठक हुई। 28 नवंबर को बापू...

More Articles Like This

Translate »