राजधानी Delhi में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS यानी इस्लामिक स्टेट के आतंकी अबू यूसुफ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। चौंकाने वाली बात यह है कि अबू यूसुफ के पास से आईईडी भी मिला है। यानी आतंकी यहां बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिर में थे। देर रात दिल्ली के धौला कुआं इलाके में अबू यूसुफ को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। आखिर में आतंकी पकड़ा गया। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का मानना है कि अबू के साथ कुछ और लोग भी हो सकते हैं।
अंबाला, अयोध्या व दिल्ली समेत कई शहरों को उड़ाने की धमकी
इससे पहले शुक्रवार को ही अंबाला में अयोध्या, दिल्ली समेत अन्य शहरों में आतंकी हमला की धमकी वाला खत मिला है। काले पेन से हिंदी में लिखी दो पेज की चिट्ठी ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। पाकिस्तान से तार जोड़ते हुए हिंदुस्तान के अंबाला, अयोध्या, पंजाब और दिल्ली में करीब बारह बम धमाके होने का जिक्र पत्र में किया गया है। यह भी लिखा गया है कि इसके लिए 25 करोड़ रुपए पाकिस्तान से आए हैं।
पत्र लिखने वाली मोनिका का दावा है कि यह जानकारियां उसे खुफिया तंत्र से मिली हैं। इसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत है। कुछ लोगों के पत्र में नाम और मोबाइल नंबर दिए गए हैं।
चिट्ठी में दावा किया गया है कि धमाका 15, 17, 21, 25 और 29 अगस्त को होगा। पत्र में यमुनानगर में जिस व्यक्ति का नाम लिया गया है, पुलिस ने उससे पूछताछ कर ली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बिजनेसमैन का पत्र से कोई लेना देना नहीं पाया गया है।