आरा। जन अधिकार (लोo) पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के निर्देशानुसार 5 सूत्री मांगों को लेकर जिला भोजपुर में जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह की मौजूदगी में युवा परिषद जिला अध्यक्ष लड्डू यादव के अध्यक्षता में आरा के रमना मैदान तालाब में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ में जल समाधि आंदोलन किया गया। इस आंदोलन का उद्देश्य मात्र बिहार सरकार की आंखें खोलना है ताकि बेगुनाह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्व सांसद को बिहार सरकार जल्द रिहा करवाएं एवं कोविड-19 में जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारों को अभिलंब सरकारी सहायता कोषागार से मृतकों के परिवार को चार चार लाख रुपए दिया जाए।



सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े हुए एंबुलेंस को उनकी मरम्मत कर फिर से उनको सेवा में बहाल किया जाना चाहिए और जिस जिला में सदर अस्पताल एवं प्राथमिक उपचार केंद्र बंद पड़े हुए हैं उनको यथाशीघ्र मरम्मत कर उनकी उपचार केंद्र में में डॉक्टरों की बहाली किया जाना चाहिए ताकि आम गरीब जनता को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का लाभ मिल सके। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रधान महासचिव कमलेश तिवारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी है और सरकार को जल्द से जल्द इसको दुरुस्त करना होगा। वही जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि हर एक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त में होना चाहिए और जिस परिवार के कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है उस परिवार को अविलंब चार लाख रुपया मुआवजे के रूप में देना चाहिए।
युवा परिषद जिला अध्यक्ष लड्डू यादव ने कहां की वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। वही विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी को षड्यंत्र द्वारा सरकार ने जेल भेजने का काम किया है उन्हें अभिलंब रिहाई करना चाहिए। वहीं जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि हमारे माननीय नेता को अगर नहीं रिहा किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा। इस सामूहिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा,आकाश कुमार,राजू गुप्ता,धीरज पांडेय, मनोरंजन पांडे, पुतुल यादव सहित जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।