आरा। जनता दल यूनाइटेड के सेवा दल की बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी पटेल आरा पहुंचे। जिनका फूलों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि सेवा दल के हर जिला अध्यक्ष को मेन पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढाने का काम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी दल का कार्यक्रम हो उसमें सेवा दल का योजदान अहम होना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे रतिकांत तिवारी ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हमलोग अपने प्रदेश और जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बना कर नीतीश कुमार को मजबूत बनाने का काम कर रहे है। हम जितना मजबूत होंगे हमारी सरकार उतनी ही मजबूत होगी। कार्यक्रम के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय, शम्भू सोनी, विकास कुमार, निशांत सिंह, अंकित सिंह, प्रिंस सिंह, बिट्टू कुशवाहा, अप्पू प्रताप सिंह, हरिओम सिंह, अमित सिंह, गोविंद ओझा, विकाश सिंह, मणिकांत तिवारी, छोटू चौरशिया, सौरव सिंह तोमर अन्य मौजूद थे।