कैमूर | जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन अंतर्गत पटना मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में एक घंटा तक छटपटाता रहा। समय से मदद नहीं मिलने से उसकी घटनास्थल पर ही हो गई। मौत की सूचना के एक घंटा के बाद पहुंची जीआरपी ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर लाइ जीआरपी थाना भभुआ रोड।
दरअसल भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूर्व पटना मोड़ के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे उनकी बॉल रेलवे ट्रैक पर चला गया। जब उसे लाने के लिए पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक किनारे घायल अवस्था में छटपटा रहा है । देखने से प्रतीत हो रहा था कि वह कहीं ट्रेन से जा रहा हो और गिर गया हो । तुरंत उन लड़कों द्वारा मोहनिया थाना को सूचना दिया गया फोन के माध्यम से ,लेकिन मोहनिया थाना द्वारा सीमांकन जीआरपी का होने का हवाला दिया गया। फ़ीर जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी सूचना के एक घंटा से भी अधिक समय बीत जाने के बाद जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक घायल छटपटा कर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। लोगों की पहल पर बीच में एम्बुलेंस भी पहुंचा था लेकिन वह भी घायल को छोड़कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था जो घायल अवस्था में था। हम लोगों ने मोहनिया थाना को सूचना दिया लेकिन उनके द्वारा कहा गया कि मामला जीआरपी का है। एक घंटा से अधिक समय तक वह छटपटाता रहा मदद के लिए कोई नहीं आया। एंबुलेंस भी आई तो उसे बिना लिए ही वापस चली गई। अगर समय से इलाज मिलता तो शायद बच जाता।
घटनास्थल पहुंची जीआरपी पुलिस ने बताया भभुआ रोड रेलवे स्टेशन द्वारा पांच बजकर तेतालिस मिनट पर भभुआ रोड पर मेमो मिला था। हम लोग यहां पहुंचे हैं, कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जाएगा।