निरज कुमार त्रिपाठी । बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपने ही पिता को एक कलयुगी पुत्र द्वारा रड से मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी है। रोहतास में घटी एक घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। यह वाकया रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के पडुरी गांव का है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को रड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक पडुरी गांव के 65 वर्षीय सुरेंद्र चौधरी बताया जाता है। जिसे उसके बेटे मनोज चौधरी ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर दिया।
इस संबंध में स्थानीय थाने में आरोपी पुत्र मनोज चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, मृतक सुरेंद्र चौधरी के दो पुत्र है। जिनके बीच जमीनी विवाद वर्षो से चला आ रहा है। जिसके बाद मंगलवार की देर रात उसके छोटे बेटे मनोज चौधरी अपने जमीन को लेकर अपने पिता से तू-तू मैं-मैं कर रहा था। बात इतनी बढ़ गयी कि बेटे ने गुस्से में पिता के सर पर रड से वार कर दिया। जिससे उसके पिता सुरेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।