बिहार के आरा में राजद नेता कन्हैया प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है। कन्हैया प्रसाद ने कहा है कि अब बिहारी गरीब,मजदूर,बेरोजगार युवाओं,किसानों के पास मौका नहीं है जो आपको दे। रही बात हर खेत पानी देने का तो वो आप से कभी सम्भव नहीं है ।
Read More : क्वारंटाइन सेंटर में पेटू से पाला, प्रशासन हलकान, 40 रोटी और 10 प्लेट चावल बना चर्चा का केंद्र
आपको बतादे कि कन्हैया प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) वर्चुअल सम्मेलन के अंतिम दिन दिए गये ब्यान पर हमला बोला है जिसमें मुख्यमंत्री ने फिर मौका मिला तो हर खेत में देंगे पानी की बात कही थी।



राजद नेता कन्हैया प्रसाद ने कहा कि पूरे 15 सालों में न किसानों के लिए,न बेरोजगार युवाओं के लिए,न सात निश्चय योजना पूरी किये आखिर किस बात को लेकर आपको एक और मौका बिहार की जनता देगी किस मुख से आप कहते हैं। नीतीश कुमार जी आप भारत देश के बिहार पहले मुख्यमंत्री है जो 89 दिनों तक घरों में बन्द हैं। बिहार की जनता सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर हैं,भूख से मर रही है और बात करते हैं एक और मौका देने की।
Read More : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या,बांद्रा में अपने घर पर लगाई फांसी
राजद नेता कन्हैया प्रसाद यही नही रूके उन्होने साफ तौर पर कहा कि आपके ही शासन काल मे सृजन घोटाला हुवा जिसके डर से आप बीजेपी के गोदी में जा बैठे,नीतीश कुमार जी आपके ही शासन में शेल्टर होम की घटना हुवा जिसमे सैकड़ो बच्चीयों का नर कंकाल मिला था भूल गए । छात्रवृति घोटाला,सृजन घोटाला,शौचालय घोटाला, मिटी घोटाला,नल जल योजना घोटाला ,सिर्फ 15 सालों में 55 घोटाला नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी आपके ही शासन काल में हुवा कैसे बिहार की जनता एक और मौका देगी आपको।



राजद नेता कन्हैया प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अनेको सवाल भी कर डाले राजद ने कहा कि नीतीश कुमार जी आपने 15 सालों में अगर बिहार के लिए कुछ किया होता तो आपको लालू प्रसाद यादव की चलिशा नहीं जपना पड़ता। नीतीश कुमार जी आपने जो काम किया बिहार की जनता जानना चाहती है आप अपना काम बताये।आपको सत्ता का घमण्ड ही था जो 17 सालों के मित्र बीजेपी को धोखा देकर 2015 में लालू जी के पैरों पर गिरे थे महागठबंधन बनाने के लिए लेकिन आपका कुकर्म ज्यादा दिनों तक नहीं रहने दिया महागठबंधन में क्योंकि सृजन घोटाला का डर था जो आपने किया है। पूरे 15 सालों कितने रोजगार दिया ओपेनली बिहार की जनता को बताए,15 सालों में एक सुई के भी कारखाना लगाया है ?
Read More : NSUI के सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी तो जरूर बताएं,15 सालों में बिहार से पलायन रोकने के लिए कोई उपाय किया आपने नीतीश कुमार जी,15 सालों में शिक्षा वेवस्था को किस गर्त में ले गए हैं बिहार की जनता जानना चाहती है,15 सालों में बिहार की स्वास्थ्य विभाग में क्या किया जो पिछले वर्ष हजारों बच्चे चमकी बुखार से मर गए,अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवा नहीं, आपके कामों को देखते हुए बिहार की जनता कहती है अबकी बार तेजस्वी यादव की सरकार क्योंकि बिहार को बीमार राज्य बना दिये हैं नीतीश कुमार।