आरा | मो. शहजाद आलम | भाकपा माले अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत आरा बस स्टैंड में सुबह 8:00 बजे से आरा पटना मुख्य मार्ग को जाम किया गया वाता का दिखावा बंद करो तीनों काला कानून किसान विरोधी कानून वापस लो समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद की गारंटी करो प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लोनारे के साथ सैकड़ों लोग इस रोड जाम में शामिल हुए ।



सभा को संबोधित करते हुए माले नेता अमित कुमार बन्टी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर तीन कृषि कानून लाकर किसानों के जमीन हड़पने की साजिश कर रही है। केंद्र सरकार किसानों पर दमन करके आंदोलन को दबाना चाहती है। सरकार किसान संगठनों से वार्ता तो कर रही है लेकिन किसानों के हित के बारे में नहीं सोचकर पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के बारे में ज्यादा चिंतित है। सभी तीनो काला कानून को वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।



जाम में शामिल प्रमुख लोगों में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद क्या उद्दीन अंसारी अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी (अधिवक्ता )दिलराज प्रीतम गोपाल प्रसाद अभय कुशवाहा साधु कुशवाहा धनंजय चंद्रवंशी सुरेश पासवान सुरेंद्र पासवान संत जी विष्णु ठाकुर सहित सैकड़ों भाकपा माले व किसान महासभा के कार्यकर्ता शामिल थे