निरज कुमार त्रिपाठी । रोहतास में सरकारी अधिकारी अपने कार्यों को लेकर कितने संजीदा रहतें है इसकी बानगी रोहतास के तिलौथू इलाके में देखने को मिली जहां दुबौली गावँ में एक 50 वर्षिय महादलित की की मकान गिरने से दब कर मौत हो गई ।
बताया जाता है कि 50 वर्षीय विनोद राम खाना खा कर अपने घर में सोए हुए थे तभी रात में आए अचानक तेज आंधी और बारिश से दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिससे दबकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई इधर ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन हरियाली के तहत कई परिवारों को आहर पर से हटाया गया था लेकिन स्थानीय सीओ के द्वारा महादलित परिवारों को रहने के लिए जमीन का जिस जगह एलॉटमेंट किया गया था वह जमीन लोगों के रहने लायक नहीं थी इस कारण यह परिवार टूटे-फूटे घर में किसी तरह रह कर अपना जीवन बसर करता था ।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है अगर परिवार एलॉटमेंट किए गए भूमि पर जगह मिल जाती तो यह हादसा नहीं होता घटना से आक्रोशित ग्रामीण मौके पर प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं
वही इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा पर सीओ पर लगे आरोपों पर उन्होंने चुप्पी साध ली ।