Tuesday, September 26, 2023

डॉक्टर बनने के चक्कर मे लड़की बनी पॉर्न स्टार | शर्म से लाल हुए माता-पिता |

Must Read

आरा में खुला Senco Gold and Diamonds शो – रूम | सबको को दी जाएगी विशेष छूट का लाभ : सुनील |

आरा | अख्तर शफी "निक्की" | शहर के जेल रोड ललिता कॉम्प्लेक्स में विश्व प्रसिद्ध सेनको ज्वेलरी...

1942 के अमर शहीदअकली देवी के शहादत स्मृति दिवस समारोह मनाया गया

आरा। श्री कृष्ण चेतना समिति सभागार में 1942 के अमर शहीद अकली देवी के शहादत स्मृति दिवस...

प्राथमिक शिक्षक का चुनाव संपन्न

आरा नगर एवं आरा मुफ्फसिल दक्षिणी का अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव कार्य गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य...
News9 आर्यावर्त
News9 Aryavart is an emerging news portal of India that has achieved credibility in a very short time. The News9 Aryavart is an Independent, most credible, authentic and trusted news portal covering the latest trends from India and around the world.

मां बाप बड़े अरमानों से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। हर माता पिता का ये ही सपना होता है कि उसके बच्चे अच्छे से पढ़-लिखकर सेटल हो जाएं। हर कोई अपने बच्चों को अच्छे पोस्ट पर अच्छी कमाई करते हुए देखना चाहता है। शायद ही कोई पेरेंट्स होंगे जो अपने बच्चों को एडल्ट फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहेंगे। जरा सोचिये यदि किसी माता-पिता बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी को मेडिकल की पढ़ाई करने बाहर भेजे और बेटी वहां जाकर एडल्ट फिल्म में काम करने लगे। तो यह जानकर माता-पिता पर क्या गुजरी होगी। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है अमेरिका से जहां एक बेटी ने अपने माता-पिता को अंधेरे में रखा।

अमेरिका की रहने वाली लॉरेन ब्लैक (Lauren Black) बायोकेमेस्ट्री की पढ़ाई कर रही थीं। पेरेंट्स उम्मीद में थे कि जैसे ही डिग्री पूरी होगी, उनकी बेटी अच्छे पद पर नौकरी करेंगी। लेकिन उनके उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब उन्हें आता चला कि लॉरेन अपनी पॉकेट मनी के लिए एडल्ट फिल्में करने लगी है।

दरअसल, इसी बीच लॉरेन (Lauren Black) के दिमाग में कुछ सुजा और फिर वह पढ़ाई छोड़ एडल्ट मॉडल बनने निकल पड़ी। लॉरेन ब्लैक (Lauren Black) ने बताया कि, ऐसा करने के लिए वो तब प्रेरित हुई जब उसने एक नाइट क्लब में काम करने वाली महिलाओं की कमाई के बारे सुना। तभी उसने मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़कर एडल्ट साइट और नाईट क्लब के लिए काम करना शुरु कर दिया। हालांकि, लॉरेन ने जब पढ़ाई छोड़कर यह डर्टी काम शुरु किया तो उन्हें अपने धार्मिक प्रवृत्ति के माता-पिता की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा। लेकिन वो इससे ज्यादा परेशान नहीं हुई। वो अपनी शोहरत और मोटी कमाई को एंजाय करती रही।

लॉरेन ने बताया कि, जब पहली बार उनके माता-पिता को उनके करियर में बदलाव के बारे में पता चला तो सुनकर वह शॉक्ट हो गए थे। अपनी मेडिकल छात्र से एडल्ट मॉडल की यात्रा में बताया कि कैसे वो मेडिकल की पढाई के साथ नाइट क्लब में नाच-गाना और ड्रिंक्स सर्व करने का काम करती थीं।

लॉरेन के मुताबिक, वह सुबह 4 बजे तक नाइट क्लब की नाइट शिफ्ट में काम करती थी और फिर सुबह 8 बजे अस्पताल चली जाती थी। इसी बीच वह Fitness influencers नाम के एक ग्रुप से मिली और इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई। लॉरेस उस ग्रुप के साथ टूर पर गई वहीं पर उसने इंफ्लूएंसर्स की चकाचक दुनिया और मार्केटिंग देखी जिससे प्रभावित होकर उसने अपना करियर बदलने का फैसला किया।

शुरुआत में तो लॉरेन को इस ग्रुप के लोगों की बातें और काम कुछ खास पसंद नहीं आया। फिर वह छुट्टी लेकर दोबारा अपनी मेडिकल की पढ़ाई में व्यस्त हो गई। इस दौरान उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल के ज़रिए आमदनी के बारे में सोचना शुरु कर दिया।

फिर लॉरेन ने मेडिकल की पढ़ाई से ब्रेक लेकर लॉस एंजेलिस एक प्रोफेशनल मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। बस फिर क्या था अब तो लॉरेन ने खुद को पूरी तरह सोशल साइट्स पर मॉडलिंग पर समर्पित कर दिया। अब वो एक मशहूर एडल्ट मॉडल हैं। उनके लाखों दीवाने है। सोशल मीडिया के जरिए लॉरेन मोटी कमाई कर रही हैं। हालांकि, अब भी लॉरेन के माता-पिता उनसे खफा है।

Latest News

आरा में खुला Senco Gold and Diamonds शो – रूम | सबको को दी जाएगी विशेष छूट का लाभ : सुनील |

आरा | अख्तर शफी "निक्की" | शहर के जेल रोड ललिता कॉम्प्लेक्स में विश्व प्रसिद्ध सेनको ज्वेलरी...

1942 के अमर शहीदअकली देवी के शहादत स्मृति दिवस समारोह मनाया गया

आरा। श्री कृष्ण चेतना समिति सभागार में 1942 के अमर शहीद अकली देवी के शहादत स्मृति दिवस समारोह शहीद अकली देवी सेवा...

प्राथमिक शिक्षक का चुनाव संपन्न

आरा नगर एवं आरा मुफ्फसिल दक्षिणी का अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव कार्य गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मौलाबाग में संपन्न हुआ।...

सामाजिक अधिकारिता शिविर में सहायक उपकरणों के वितरण

भोजपुर- आरा (बिहार) मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का...

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद श्री आर के स़िह ने मंडल अध्यक्षो के साथ बैठक

आरा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बामपाली मे जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता मे बैठक की गई। बैठक मे केन्द्रीय ऊर्जा...

More Articles Like This

Translate »