आरा। राष्ट्रीय लोजपा जिला प्रधान कार्यालय हरी जी के हाता में पार्टी संस्थापक स्व रामबिलास पासवान के जन्मोत्सव समारोह जिला अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। विधि सम्मत तरीके से केक कैंडल बैलून से कार्यालय को सुसज्जित किया गया। तदोपरांत केक काटकर राम विलास पासवान के तैलचित्र पर चढ़ाया गया । उसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मोत्सव की खुशियां मनाया।



इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) से छोड़कर पदाधिकारी एवम सदस्य राष्ट्रीय लोजपा का सदस्यता ग्रहण किए। सदस्यता ग्रहण करने वालों में कुंवर उपेंद्र सिंह, दिलेश्वर सिंह, जितेंद्र जीतू, चंदन सिंह, कालीचरण प्रसाद, मंतोष पासवान, श्याम सिंह, चुन्नू सिंह, अंकित, अमन, मिथलेश, अनिल उपाध्याय, वीर बहादुर सिंह, रामबिजय सिंह, जैकी सिंह, रंजीत कुमार, विकेश विधाता, विजय चौहान, आरती देवी , कृष्ण पासवान, सुबोध सिंह, कृष्ण ओझा, सुरेंद्र पासवान, चंदन पासवान आदि थे।