भोजपुर जिले के लहंग डुमरिया में जहरीली शराब से हुई राजू कुमार राम उर्फ राजू पासवान की हुई मौत के बाद लोजपा (रामविलास), भोजपुर की 51 सदस्यीय शिष्टमंडल मृतको के परिजनों से मिलने पहुंचे। जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान नें कहा कि मृतक के परिवार में एक सरकारी नौकरी तथा 25 लाख रूपया, मृतक के नाबालिग बच्चों को 18 वर्ष तक पढ़नें का सरकारी खर्च दिये जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाय और अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाय अन्यथा लोजपा (रामविलास), भोजपुर इसका आवाज सड़क से लेकर सदन तक लड़ कर न्याय दिलाने का काम करेगा।



51 सदस्यीय शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान, मनोज पासवान, शशिकांत त्रिपाठी, राजीव रंजन सिंह, विनोद पासवान सहित अन्य नें कहा कि जिला प्रशासन व आरा के पुलिस अधीक्षक इस पर जांच कर कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री नितिश कुमार के राज में पासवान को टारगेट कर मारनें का काम कर रही है। अजीत पासवान, महाराजा पासवान, अविनाश कुमार, विशाल चौधरी, रितेश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचकर इस दुख की घड़ी में जायजा लिया गया।