मध्यप्रदेश | नेशनल डेस्क | पेण्ड्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमे एक 35 वर्षीय महिला ने पहले तो घर मे सो रहे अपने पति को टांगिया मार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद अपने 3 बच्चियों के साथ खुद भी कुए में छलांग लगा दी।



आसपास के लोगो ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कुए के पास पहुचे और बच्चो के साथ महिला को भी कुए से बाहर निकाला। हादसे के बाद लोगो ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाकर सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।



वही शुरुवाती जानकारी के अनुसार महिला दिमागी रूप से अस्वस्थ्य बतलाई जा रही है। तीनों बच्चो की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।



पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के आमाडांडा डोंगरापारा इलाके का है जहा रहने वाला अनुरूप सिंह पैकरा अपने परिवार के साथ रहता था। रोज की तरह कल भी सभी पत्नी और 3 बच्चो के साथ सोने चले गए । अनुरूप की पत्नी विद्या कुछ समय से थोड़ा दिमागी रूप से अस्वस्थ्य चल रही थी और आज सुबह जब अनुरूप सोया हुआ था तभी विद्या ने टांगिया मारकर अपने पति अनुरूप सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया और अपने तीनो बच्चो को लेकर गांव में निकल गई और उसके बाद तीनों बच्चो को गांव के कुए में फेककर खुद भी कुए में छलांग लगा दी।



आसपास के लोगो को जैसे ही बच्चो की आवाज आई बिना किसी देरी के ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से सभी को कुए से बाहर निकाला और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।



तीनो बच्चे ईशा पैकरा 3 साल, कृति पैकरा डेढ़ साल, तनु पैकरा,सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। वही मामले में पेण्ड्रा पुलिस ने विद्या पैकरा को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।