भोजपुर | जगदीशपुर | बिहार के आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सोमवार की रात्रि पहर हथियारबन्द बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है जबकि घर मे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घर से फोन कर बुलाया फिर मारी गयी गोली



मिली जानकारी के अनुसार मृतक उगना गांव निवासी लक्ष्मण पासवान का 32 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश पासवान है जो गांव पर ही रह कर खेती का कार्य करता था. सूत्रों से मिली जानकारी मृतक अपने गांव में ही एक तिलक समारोह में गया था. तिलक समारोह से जब खाना खाकर वापस घर आकर बैठे थे तभी मृतक के मोबाइल पर फोन कर कही झगड़े की बात बताई गई. इसके बाद मृतक घर से बाहर निकल गया तभी कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनाई देने के बाद जब परिवार के सदस्य बाहर निकले तो उन्होंने जय प्रकाश को जमीन पर गिरा पाया जिसके बाद आनन फानन में उसे जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि आरा सदर अस्पताल आने के क्रम में ही जय प्रकाश ने दम तोड़ दिया. आरा सदर अस्पताल आने के बाद चिकित्सको ने जय प्रकाश को मृत घोषित कर दिया.
घटना का क्या है कारण ? अनुसन्धान में जुटी भोजपुर पुलिस



घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. विवाद का कारण क्या था यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है वहीं इस घटना के बाद मृतक परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.