पटना | बिहार के पुलिस विभाग को शनिवार को अपना पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया। आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार (एस के) सिंघल को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है। बिहार होम गार्ड्स एंड फायर सर्विसेज के डीजी-कम-कमांडेंट जनरल एसके सिंघल को बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की जिम्मेदारी दी गई है।
बिहार चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी पद छोड़ते हुए वीआरएस ले लिया था। इसके बाद आईपीएस अधिकारी एस के सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब एस के सिंघल को पूर्ण कालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है।
कौन हैं एस के सिंघल
संजीव कुमार सिंघल 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार के डीजीपी नियुक्त होने से पहले एस के सिंघल होमगार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। जब 1987 बैच के आईपीएस रहे गुप्तेश्वर पाण्डेय ने स्वैच्छिक डीआरएस ले लिया था तब एसके सिंघल को बिहार सरकार ने डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।